सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने…- भारत संपर्क
सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर युवक अपनी हवस पूरी करना चाहता था। सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी को गांव के ही 24 वर्षीय विकास सूर्यवंशी ने धमकाया कि वह उसका अश्लील फोटो इंटरनेट में वायरल कर देगा, जिससे डर कर नाबालिग किशोरी विकास सूर्यवंशी के घर उसके बुलाने पर पहुंच गई। युवती को अकेला और बेबस पाकर युवक ने उसके साथ आपत्तिजनक अश्लील हरकत की, जिसकी शिकायत सीपत थाना में की गई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद आरोपी की तलाश शुरू की तो वह डरकर फरार हो गया था। मामला 24 अक्टूबर 2024 का है। पुलिस तब से विकास सूर्यवंशी की तलाश कर रही थी। अब जाकर विकास पुलिस के हाथ लगा है, जिसके खिलाफ धारा 74 बीएनएस धारा 8 और 12 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Post Views: 2