आपका बच्चा भी कर सकता है यूपीआई पेमेंट, समझें कैसे काम करता है UPI Circle? – भारत संपर्क


Upi CircleImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
अब रोजमर्रा की चीजें खरीदने से लेकर किसी भी पेमेंट भेजने तक, हर जगह UPI Payment का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में बहुत से माता-पिता के मन में ये सवाल उठता है कि क्या मेरा बच्चा यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकता है? इसका जवाब है हां. बच्चे की उम्र और बैंक अकाउंट स्टेटस पर निर्भर करता है कि आपका बच्चा खुद से पेमेंट कर सकता है या नहीं, आप चाहें तो बच्चे के लिए UPI Circle फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये फीचर किस तरह से बच्चों के लिए काम करता है और किस तरह से इसे सेटअप किया जा सकता है? आज हम आपको इन सभी जरूरी सवालों के जवाब देने वाले हैं.
UPI Circle क्या है?
ये एक पेमेंट की सुविधा है जो अभी केवल Google Pay और BHIM जैसे ऐप पर उपलब्ध है. इस फीचर में प्राइमरी यूजर (माता-पिता) अपने बैंक अकाउंट को सेकेंडरी यूजर (बच्चे) के साथ लिंक कर सकते हैं जिससे कि बच्चा आसानी से पेमेंट कर सकता है. पेमेंट का कंट्रोल माता-पिता के हाथ में रहता है क्योंकि अकाउंट सेटअप करते वक्त माता-पिता को पेमेंट करने के लिए दो ऑप्शन्स दिए जाते हैं.
एक बार यूपआई सर्कल सेटअप होने के बाद आपका बच्चा क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से पेमेंट कर सकता है और आपके UPI ID के ज़रिए पैसे भेज सकता है. ये काम आपके बैंक अकाउंट या फिर यूपीआई पिन को बिना एक्सेस किए हो जाएगा जिससे कि आपके पास पूरा कंट्रोल रहेगा. आप डेली या मंथली लिमिट या फिर हर ट्रांजैक्शन के लिए अप्रूवल का विकल्प चुन सकते हैं. यूपीआई सर्कल वाला फीचर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए है या फिर जिनके पास अपना बैंक खाता नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपके बच्चे की उम्र 15 साल या उससे ज़्यादा है और बच्चे के नाम पर बैंक खाता है तो वह यूपीआई आईडी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. कई बैंक 10 साल की उम्र तक के नाबालिगों को बैंक खाता खोलने की अनुमति देते हैं, लेकिन इस केस में माता-पिता के पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है. यूपीआई आईडी एक्टिव होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर यूपीआई सर्कल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
UPI Circle को ऐसे करें सेटअप
Google Pay या BHIM ऐप को ओपन कीजिए और फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. इसके बाद जैसे ही आप थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे आपको UPI सर्कल ऑप्शन दिखाई देगा. यूपीआई सर्किल पर क्लिक करने के बाद अगले स्टेप पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, पहला Add People टू योर यूपीआई सर्कल और दूसरा ज्वाइन यूपीआई सर्कल. अगर आप अपने बच्चे को जोड़ना चाहते हैं तो Add वाले ऑप्शन पर टैप करें.
अगले स्टेप पर आपको अपने बच्चे के फोन में जो पेमेंट ऐप है (गूगल पे, फोनपे, पेटीएम), उस ऐप को ओपन कीजिए और अपने बच्चे के अकाउंट में दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें. उदाहरण: अगर आपके बच्चे के भी फोन में आपने गूगल पे अकाउंट बनाया हुआ है तो आपको ऊपर बताए गए ज्वाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखने लगेगा. बच्चे के फोन की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को आप अपने फोन से स्कैन करें.

(फोटो- गूगल पे)
क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद Add to My UPI Circle विकल्प को चुने. इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे, पहला Spend with Limits (निर्धारित सीमा के भीतर लेनदेन) और दूसरा Approve Every Payment (प्रत्येक लेनदेन के लिए आपका अप्रूवल). आपको किसी भी एक ऑप्शन को चुनना होगा. इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपको सेकेंडरी यूजर यानी अपने बच्चे को एड करने के लिए यूपीआई पिन डालना होगा.