कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता… – भारत संपर्क

0
कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता… – भारत संपर्क
कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता है बंद

AC मेंटेनेंस टिप्‍स

आजकल एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की कई खबर सामने आ रही है. इसके पीछे एक बड़ी वजह तापमान का बढ़ना और एयर कंडीशनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी है. अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा हुआ है तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि एयर कंडीशनर को कितनी देर तक लगातार चलाना चाहिए.

अगर आप तय सीमा से ज्यादा एयर कंडीशनर चला रहे हैं तो आपको संभल जाना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि एयर कंडीशनर के ब्लास्ट का अगला नंबर आपका ही हो सकता है. इसलिए एसी यूज करने से पहले आपको यहां बताई टिप्स को जरूर फॉलो कर लेना चाहिए.

कितनी देर तक चलाना चाहिए AC?

अगर आपके शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक है तो आपको एयर कंडीशनर को लगातार 6 से 8 घंटे तक चलाना चाहिए. इसके बाद एसी को कम से कम 30 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए. ऐसा करने से एयर कंडीशनर का कंप्रेसर भी ठंडा हो जाएगा. साथ ही एयर कंडीशनर की पावर सप्लाई की केवल भी ज्यादा गर्म होकर शॉर्ट सर्किट की वजह नहीं बनेगी.

ये भी पढ़ें

तापमान सेटिंग्स का ध्यान रखें

AC को बहुत कम तापमान पर लंबे समय तक चलाना नुकसानदायक हो सकता है. आदर्श तापमान सेटिंग 24-26 डिग्री सेल्सियस होनी चाहिए. अधिकांश AC में ऑटो मोड होता है, जो तापमान और आर्द्रता के अनुसार अपने आप समायोजित होता है. इसका उपयोग करने से AC को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता.

लगातार चालू रखने से बचें

यदि AC को लगातार चालू रखा जाए, तो इसके कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है. इसलिए अगर आप रात में एयर कंडीशनर चला कर सो रहे हैं तो इसके स्लीप मोड का इस्तेमाल करें और एक निश्चित टाइमिंग सेट करें, जिससे एयर कंडीशनर खुद ब खुद बंद हो जाए. AC का उपयोग करते समय कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए और AC को अतिरिक्त मेहनत न करनी पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क| Raigarh News: 1 जुलाई से लागू होने वाले नये संहिताओं के अनुरूप…- भारत संपर्क