GST की वजह से घट जाएगा आपका मासिक खर्च, बचे पैसों को ऐसे…- भारत संपर्क


GST घटने के बाद आपका मासिक खर्च कम हो जाएगा
सरकार ने त्योहारों के मौके पर जीएसटी दरों में कटौती कर आम परिवारों के लिए बड़ी राहत दी है. 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी स्लैब के बाद ग्रॉसरी, कपड़े, इंश्योरेंस और कई जरूरी चीजों पर खर्च कम होगा. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपका परिवार लगभग 80,000 रुपये प्रति माह खर्च करता है, तो जीएसटी कटौती के बाद हर महीने करीब 1,600 रुपये तक की बचत हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इस कटौती का ऐलान किया था, जो अब नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो रही है. इससे न सिर्फ त्योहारों पर खर्च कम होगा, बल्कि लोगों के बजट में भी फर्क दिखेगा.
मासिक बजट में आएगी वास्तविक कमी
रिपोर्ट के अनुसार, एक औसत परिवार महीने में करीब 20,000 रुपये ग्रॉसरी पर खर्च करता है. जीएसटी कटौती के बाद ये खर्च घटकर लगभग 18,750 रुपये रह जाएगा. इसी तरह, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर खर्च 3,348 रुपये से घटकर 2,837 रुपये होगा. यूटिलिटी बिल पर खर्च लगभग समान रहने की संभावना है.
टैक्सकनेक्ट एडवायजरी के पार्टनर विवेक जालान के मुताबिक, ज्यादातर वस्तुओं का जीएसटी स्लैब 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो जाएगा, जिससे परिवारों को अच्छे खासे पैसों की बचत होगी. उदाहरण के लिए, अगर किसी परिवार का मासिक बजट 3 लाख रुपये है, तो उसे करीब 4,000 रुपये की बचत होगी. वहीं, 10 लाख रुपये के मासिक खर्च वाले परिवार के लिए यह बचत 11,400 रुपये तक पहुंच सकती है.
बचाए गए पैसों का करें निवेश
जीएसटी में कमी से हाथ में आए अतिरिक्त पैसे को खर्च बढ़ाने के बजाय निवेश में लगाने की सलाह दी जा रही है. ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर पंकज मठपाल कहते हैं, “जब आप 100 रुपये की चीज 90 रुपये में खरीदते हैं, तो बचे 10 रुपये से आप या तो कुछ और खरीद सकते हैं या उन्हें निवेश कर सकते हैं. निवेश करना बेहतर विकल्प होगा.” इस बचत को म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए नियमित रूप से लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. खासकर इक्विटी फंड्स, गोल्ड ईटीएफ और इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स जैसे विकल्प बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
त्योहारों पर समझदारी से करें खर्च
त्योहारों में खर्च बढ़ना आम बात है, लेकिन इस बार जीएसटी की कटौती के चलते मिलने वाली बचत को लेकर संयम बरतना जरूरी है. मार्केट में ब्रांड्स और कंपनियां आकर्षक ऑफर लेकर आएंगी, लेकिन जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि थोड़ा-थोड़ा निवेश लंबी अवधि में आपके लिए अच्छा मुनाफा लेकर आएगा. सही एसेट अलोकेशन के हिसाब से बचत को निवेश करने से वित्तीय सुरक्षा मजबूत होती है.