आपके टूथब्रश जैसा होता है आपका पासवर्ड, ये 3 गलतियां करने से बचें – भारत संपर्क


Password Like Tooth Brush
पासवर्ड को लेकर अक्सर लोग सोचते हैं कि कुछ आसान सा रखें, जिससे याद करने में आसानी रहे. मगर, पासवर्ड जितना मजबूत होगा, उतनी ही आपकी सेफ्टी बनी रहेगी. आप पासवर्ड के साथ तीन गलतियां करने से बचें. इनकी वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. आपका पर्सनल डेटा खतरे में आ सकता है. पासवर्ड बनाते टाइम और उसे सेफ रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में डिटेल्स नीचे पढ़ें.
पासवर्ड को टूथब्रश की तरह इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे आपकी टूथब्रश को आप किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं वैसे ही पासवर्ड भी शेयर करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें
ये तीन गलतियां करने से बचें
अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर करने से बचें, फिक्स्ड पासवर्ड सेट करने से बचें और कमजोर पासवर्ड ना रखें.
पासवर्ड किसी के भी साथ शेयर करने से आपको नुकसान हो सकता है. चैट्स में तो टाइप करने से बचें. पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. पासवर्ड बदलते रहने से आप हैकिंग से बच सकते हैं. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें जिसे कोई क्रैक ना कर पाए.
हमेशा अच्छा और मज़बूत पासवर्ड का प्रयोग करें। अपना पासवर्ड किसी के साथ साझा नहीं करें। समय – समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। #BeCybersafe #Cybersafeindia #cybersafety #StayCyberSafe #cybersecurity pic.twitter.com/Aq3cVfXfYp
— CyberDost (@dost_cyber) January 23, 2019
पासवर्ड हमेशा लंबा रखें
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए अपना पासवर्ड हमेशा लंबा होना चाहिए. कम से कम 12 से 16 वर्ड्स और नंबर का होना चाहिए. जितना लंबा पासवर्ड होगा, उतना ही मुश्किल उसे क्रैक करना होगा. एक लंबा पासवर्ड हैकर्स के लिए कठिनाई पैदा करता है, क्योंकि वो पासवर्ड क्रैकिंग टेक्निक जैसे ब्रूट फोर्स अटैक से जल्दी इसे क्रैक नहीं कर पाते हैं.
नंबर और वर्ड्स मिक्स करें
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए आपको छोटे (lowercase) और बड़े (uppercase) दोनों तरह के वर्ड्स का यूज करना चाहिए. इसके अलावा, पासवर्ड में numbers और symbols जैसे !, @, #, $, %, ^, भी शामिल करें. इससे पासवर्ड ज्यादा मजबूत और हैकर्स के लिए कठिन बन जाएगा.
नॉर्मल वर्ड्स और स्पेलिंग से बचें
नॉर्मल पासवर्ड रखने से बचें जैसे password, 123456, आपका नाम, बर्थ डेट या कोई दूसरी पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करने से बचें. इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. हैकर्स इन आसान पासवर्ड्स को क्रैक कर सकते हैं, इसलिए ऐसे शब्दों से बचना जरूरी है.