आपके टूथब्रश जैसा होता है आपका पासवर्ड, ये 3 गलतियां करने से बचें – भारत संपर्क

0
आपके टूथब्रश जैसा होता है आपका पासवर्ड, ये 3 गलतियां करने से बचें – भारत संपर्क
आपके टूथब्रश जैसा होता है आपका पासवर्ड, ये 3 गलतियां करने से बचें

Password Like Tooth Brush

पासवर्ड को लेकर अक्सर लोग सोचते हैं कि कुछ आसान सा रखें, जिससे याद करने में आसानी रहे. मगर, पासवर्ड जितना मजबूत होगा, उतनी ही आपकी सेफ्टी बनी रहेगी. आप पासवर्ड के साथ तीन गलतियां करने से बचें. इनकी वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. आपका पर्सनल डेटा खतरे में आ सकता है. पासवर्ड बनाते टाइम और उसे सेफ रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में डिटेल्स नीचे पढ़ें.

पासवर्ड को टूथब्रश की तरह इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे आपकी टूथब्रश को आप किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं वैसे ही पासवर्ड भी शेयर करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें

ये तीन गलतियां करने से बचें

अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर करने से बचें, फिक्स्ड पासवर्ड सेट करने से बचें और कमजोर पासवर्ड ना रखें.
पासवर्ड किसी के भी साथ शेयर करने से आपको नुकसान हो सकता है. चैट्स में तो टाइप करने से बचें. पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. पासवर्ड बदलते रहने से आप हैकिंग से बच सकते हैं. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें जिसे कोई क्रैक ना कर पाए.

पासवर्ड हमेशा लंबा रखें

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए अपना पासवर्ड हमेशा लंबा होना चाहिए. कम से कम 12 से 16 वर्ड्स और नंबर का होना चाहिए. जितना लंबा पासवर्ड होगा, उतना ही मुश्किल उसे क्रैक करना होगा. एक लंबा पासवर्ड हैकर्स के लिए कठिनाई पैदा करता है, क्योंकि वो पासवर्ड क्रैकिंग टेक्निक जैसे ब्रूट फोर्स अटैक से जल्दी इसे क्रैक नहीं कर पाते हैं.

नंबर और वर्ड्स मिक्स करें

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए आपको छोटे (lowercase) और बड़े (uppercase) दोनों तरह के वर्ड्स का यूज करना चाहिए. इसके अलावा, पासवर्ड में numbers और symbols जैसे !, @, #, $, %, ^, भी शामिल करें. इससे पासवर्ड ज्यादा मजबूत और हैकर्स के लिए कठिन बन जाएगा.

नॉर्मल वर्ड्स और स्पेलिंग से बचें

नॉर्मल पासवर्ड रखने से बचें जैसे password, 123456, आपका नाम, बर्थ डेट या कोई दूसरी पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करने से बचें. इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. हैकर्स इन आसान पासवर्ड्स को क्रैक कर सकते हैं, इसलिए ऐसे शब्दों से बचना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बदलता कुनकुरी,संवरता कुनकुरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गर्मी…- भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, इन 3 क्रिकेटरों को किया गया… – भारत संपर्क| बस्तर पण्डुम : बस्तर के लोकगीत, राम की कथा और संस्कृति: बस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत… 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?| Grok पर फ्री में Ghibli फोटो बनाने में ऐसे मदद करेगा ChatGPT – भारत संपर्क