आपका फोन बन जाएगा लैपटॉप, सफर पर जाते समय नहीं ढोना होगा बोझ | Chrome Remote… – भारत संपर्क

0
आपका फोन बन जाएगा लैपटॉप, सफर पर जाते समय नहीं ढोना होगा बोझ | Chrome Remote… – भारत संपर्क
आपका फोन बन जाएगा लैपटॉप, सफर पर जाते समय नहीं ढोना होगा बोझ

फोन को ऐसे बनाए लैपटॉप

सफर के दौरान स्मार्टफोन इस्तेमाल करना आसान होता है लेकिन लैपटॉप इस्तेमाल करना पड़ जाए तो मुसीबत खड़ी हो जाती है. सफर में ज्यादातर लोग लैपटॉप इस्तेमाल करने कतराते हैं. वैसे इसके पीछे लैपटॉप चोरी होने का डर, टूटने का डर या चार्जिंग प्लग का नहीं मिल पाना बड़ी वजह हो सकती हैं. पर अप आपको इस डर से मुक्ति मिल जाएगी. इस ट्रिक को जानने के बाद सफर में काम तो होगा पर लैपटॉप से नहीं फोन से, आपका फोन ही आपका लैपटॉप बन जाएगा. इसके लिए बस आपको इस आसान सी ट्रिक को फॉलो करना होगा.

Chrome Remote Desktop एक एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आपकी जिंदगी की आधी परेशानी कम हो जाएगी. आप इसकी मदद से अपने लैपटॉप को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे. इससे आपको सफर में लैपटॉप कैरी नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

लैपटॉप को स्मार्टफोन से करें एक्सेस

  • इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ‘Chrome Remote Desktop’ एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.
    इसके बाद गूगल के सर्चबार में जाएं और ‘Remote Desktop chrome’ लिखें. इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्रोम रिपोर्ट डेस्कटोप के ऑप्शन पर जाएं और सेटअप रिमोट एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लें. इसके बाद एक्सटेंशन को क्रोम से कन्केट कर लें. अब यहां पर परमिशन मांगी जाएगी. एक्सेप्टेंस एंड इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहां पर अपने लैपटॉप का नाम और पिन ध्यान से भरें, आपको यही नाम जो आपने लैपटॉप में डाला है वही नाम स्मार्टफोन में भी शो होगा. उस नाम पर क्लिक करें.
  • इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप लैपटॉप को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे. इसके बाद आप कहीं पर भी बैठकर स्मार्टफोन से लैपटॉप एक्सेस कर सकेंगे.

इससे आपको कई फायदे होंगे. सबसे पहले भारी भरकम लैपटॉप से पीछा छूट जाएगा और आपका काम भी जल्दी खत्म हो सकेगा. लैपटॉप में टाइपिंग कैसी भी हो लेकिन लोगों कि फोन पर स्पीड ज्यादा होती है. ऐसे में ये एक्सटेंशन इस तरह के लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन साबित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क हादसे में बाल बाल बच्ची हर्षिता पांडे — भारत संपर्क| फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और…- भारत संपर्क| 2024 Assembly Election: आर्यन, गौरी और सुहाना संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान,… – भारत संपर्क| दुर्गा पूजा पंडाल मैदान पर ठेकेदार का कब्जा, प्रबंधन बना हुआ…- भारत संपर्क| दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा, कहां है सबसे कम AQI; जानिए MP के प्रमुख शहरों … – भारत संपर्क