आपकी आवाज में कटेगा फोन, सामने वाले को नहीं सुननी पड़ेगी असिस्टेंट या सिरी की… – भारत संपर्क

0
आपकी आवाज में कटेगा फोन, सामने वाले को नहीं सुननी पड़ेगी असिस्टेंट या सिरी की… – भारत संपर्क
आपकी आवाज में कटेगा फोन, सामने वाले को नहीं सुननी पड़ेगी असिस्टेंट या सिरी की वॉइस

Call Disconnect With Voice mail

जिस व्यक्ति को आप कॉल करना चाहते हैं वो अभी कॉल नहीं उठा रहे हैं, ये लाइन आपको और ज्यादा नहीं सुननी पड़ेगी. अब आपके कॉल नहीं उठाने पर कॉलर को असिस्टेंट की आवाज के बजाय आपकी वॉइस सुनने को मिलेगी. इसका मतलब ये है कि आप एक कॉमन वॉइस मेल रिकॉर्ड कर के रख सकते हैं, जिससे कि जब भी आपको कोई कॉल करेगा और आप उठा नहीं पाएंगे तो आपका वॉइस मेल उसके पास पहुंच जाएगा. लेकिन आप ये करेंगे कैसे? ये जानने के लिए नीचे इसका पूरा प्रोसेस पढ़ें और इससे आपको क्या-क्या फायदा होगा ये भी चेक करें.

इस प्रोसेस को करें फॉलो

  • इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. बस आपको अपने आईफोन में जल्दी से ये सेटिंग करनी होगी. इसके लिए सबसे पहले कॉल लॉग सेक्शन में जाएं, यहां पर वॉइस मेल लिखा शो होगा वॉइस मेल पर क्लिक करें.
  • ग्रीटिंग्स पर क्लिक करें, ग्रीटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन शो होंगे पहला डिफॉल्ट दूसरा कस्टम- आप कस्टम के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • कस्टम पर क्लिक करें इसके बाद ठीक नीचे रिकॉर्ड पर क्लिक करें. रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी. आप यहां पर जो वॉइस मेल रिकॉर्ड करना चाहते हैं वो बोलकर रिकॉर्ड करें.
  • रिकॉर्ड हो जाने के बाद स्टॉप पर क्लिक करें. राइट कॉर्नर पर शो हो रहे सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना वॉइस मेल सेव कर लें. अब इसके बाद जब भी आपको कोई कॉल करेगा, तो उसे असिस्टेंट की नहीं आपकी आवाज सुनाई देगी.

इससे जब भी आप कॉल अटेंड नहीं कर पाएंगे तो आपका वॉइस मैसेज कॉलर को मिल जाएगा. इससे सामने वाले शख्स को भी परेशानी नहीं होती है और वो बार-बार कॉल नहीं करता है.

iPhone Voice Control

अगर आप अपने पूरे फोन को वॉइस से कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर एक्सेसिबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर सर्चबार में वॉइस कंट्रोल लिख कर सर्च करें और उस पर क्लिक करें. वॉइस कंट्रोल फीचर ऑन करने के बाद कमांड पर क्लिक करें. कमांड पर पर क्रिएट न्यू कमांड पर जाएं. यहां पर कमांड सेट कर दें, अब आप अपने फोन को कमांड देकर सभी काम आसानी से करा सकते हैं. आप जो- जो काम वॉइस कमांड पर चाहते हैं वो इसमें सेट कर सकते हैं. आप जब चाहें कमांड डिलीट भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क