1000 रुपए है आपके 1 वोट की कीमत, अमेरिका से कम नहीं होता…- भारत संपर्क

0
1000 रुपए है आपके 1 वोट की कीमत, अमेरिका से कम नहीं होता…- भारत संपर्क
1000 रुपए है आपके 1 वोट की कीमत, अमेरिका से कम नहीं होता भारत में खर्च

आपके एक वोट की कीमत

देश का आम आदमी हो या टाटा, अंबानी.. सबके लिए वोट करना जरूरी है. यह आपके पास इकलौता ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल कर आप बहुत कुछ बदल सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि मेरे 1 वोट डालने से क्या हो जाएगा. इस 1 वोट की कीमत तो देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी भी नहीं भूल पाए थे. 1 वोट के कारण उनकी सरकार गिर गई थी. केवल भारत ही नहीं बल्कि फ्रांस से लेकर जर्मनी तक ने 1 वोट महत्व देखा है.

साल 1875 में 1 वोट की वजह से फ्रांस में राजशाही खत्म हो गई थी और फ्रांस एक लोकतांत्रिक देश बनने में कामयाब हो सका था. साल 1923 में एडोल्फ हिटलर की जीत भी केवल 1 वोट से हुई थी और वह जर्मनी में नाजीदल के मुखिया बन सके थे. ये तो हुई 1 वोट के महत्व की बात. अब आपको बताते हैं 1 वोट की कीमत और उसकी इकोनॉमी.

1 लाख करोड़ का खर्च

ये भी पढ़ें

भारत और हो या अमेरिका चुनावों पर लगातार खर्च बढ़ता जा रहा है. सेंटर फॉर मीडिा स्टडी के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनावों का खर्च लगातार बढ़ रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में 3870 करोड़ रुपए व्यय हुए थे. यही खर्च साल 2019 में बढ़कर 50 हजार करोड़ के पार पहुंच गई थी. सीएमएस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ये पिछले चुनावों से दोगुना जा सकता है मतलब ये 1 लाख करोड़ के पार जा सकता है.

96 करोड़ से ज्यादा वोटर्स

देश में इस समय 96.8 करोड़ वोटर्स हैं और चुनाव का खर्च 1 लाख करोड़ के पार. इस लिहाज से 1 वोट पर करीब 1030 रुपए का खर्च बैठता है. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के मुताबिक हर साल चुनाव अपने पिछले चुवाव के खर्च को पीछे छोड़ते जा रहा है, इसके कई कारण है बीते कुछ सालों के आकड़ों को देखें तो पता चलता है कि जैसे देश में पार्टियां बढ़ी है वैसे वैसे चुनाव आयोग को पोलिंग बूथ बढ़ाने पड़े है. इसके अलावा प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने के कारण भी खर्च में इजाफा हुआ है.

Voting (2)

पांचवे चरण की वोटिंग

कहां खर्च होता है चुनाव का पैसा

चुनाव दर चुनाव खर्च लगातार बढ़ रहा है लेकिन सवाल है कि ये पैसा खर्च कहां होता है. 2019 लोकसभा चुवाव की बात करें तो इस चुनाव में करीब 50 से 60 हजार करोड़ का खर्च आया था. इसमें 20 से 25 फीसदी पैसा करीब 12 से 15000 करोड़ रुपए सीधे वोटर तक पहुंचने में खर्च हुए. वहीं कैंपेन, प्रचार का खर्च कुल खर्च का 30 से 35 फीसदी हुआ था. ये करीब 20 से 25000 करोड़ रुपए का था. सीएमएस के आंकड़ों के मुताबिक ट्रांसपोर्टेशन में करीब 5 से 6 हजार रुपए खर्च किए गए थे.

2019 चुनाव के खर्चे का हिसाब- किताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क