‘तेरी कही बातें दिल पर लग गईं’… 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, दोस्त ‘अं… – भारत संपर्क
मृतका के पास से मिला सुसाइड नोट
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस जांच में पता चला कि मृतका ने आत्महत्या से पहले कई पत्र लिखे थे, जिनमें उसकी परेशानियों और खुदकुशी की वजहों का जिक्र है. मृतका ने अपने पत्रों में अंश, राघव और पंकज नाम के लड़कों का उल्लेख किया है. खासतौर पर अंश नाम के लड़के के तानों और टिप्पणियों से वह बेहद आहत थी. पुलिस को मिले एक पत्र में उसने लिखा, “तेरी कही बातें मेरे दिल पर लगी, मैं वह सह नहीं पाई, इसलिए मैंने यह किया.”
इसके साथ ही, मृतका के सोशल मीडिया अकाउंट से कई अन्य पत्र भी बरामद हुए हैं, जिनमें उसने अपनी भावनाओं और पीड़ा को व्यक्त किया है. जानकारी के मुताबिक, अंश ने उसे ऐसी बातें कही थीं, जिनसे वह मानसिक रूप से टूट गई थी. छात्रा ने आत्महत्या से पहले फांसी लगाने का वीडियो बनाने की कोशिश भी की थी. हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और मामले की गहराई से जांच जारी है.
दरअसल 10 जनवरी को शाम करीब चार बजे जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की चंदन कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय आराध्या तिवारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना में कई युवकों के शामिल होने का संदेह है, और पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वही घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त करते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
मृतका के पास से मिला सुसाइड नोट
वहीं पूरे मामले में संजीवनी नगर थाना प्रभारी वीडी द्विवेदी ने कहा कि फिलहाल मृतका का पीएम अभी नहीं हो पाया है. इसके अलावा मृतका के पत्रों और सोशल मीडिया अकाउंट से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जल्दी ही पुलिस आत्महत्या की मूल वजह तक पहुंच जाएगी. इसके साथ ही पुलिस को आराध्या के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा, था कि “मुझे एक बात पिछले दो माह से पागल कर रही है जिसे मैं नहीं भुला पा रही हूं, शायद मेरी जिंदगी यही तक की थी. बार-बार सोचकर मैं बेहद परेशान हूं, इसलिए पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा है. मम्मी-पापा, आप खुश रहना.” सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया.
नानी-मामा ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं पूरे मामले पर आराध्या की नानी सरोज मिश्रा और मामा नीरज मिश्रा ने आराध्या के पिता चंद्रेश तिवारी और उनकी सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि चंद्रेश ने अपनी पहली पत्नी नीतू की मौत के बाद दूसरी शादी सरोज से कर ली थी. इस शादी से उनके अन्य बच्चे भी हैं. नानी और मामा ने आरोप लगाया कि चंद्रेश और उनकी मां ने आराध्या को प्यार नहीं दिया और लगातार मानसिक प्रताड़ना दी, जिससे तंग आकर आराध्या ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उनका यह भी कहना है कि आराध्या की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
यह घटना समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और किशोरों के बीच संवेदनशीलता की कमी को उजागर करती है. पुलिस और प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द सच्चाई तक पहुंचने और दोषियों पर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं.