चोरी का मोबाइल बेचने पहुँचा युवक गिरफ्तार, मोबाइल जब्त — भारत संपर्क



बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत बिलासपुर पुलिस ने चोरी के मोबाइल की बिक्री करने वाले एक युवक को रंगे हाथ पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है।
तोरवा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार पार्किंग के पास एक युवक चोरी का मोबाइल बेचने आया है। सूचना पर थाना प्रभारी अभय सिंह बेस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अतुल यादव (20 वर्ष), पिता उमेश यादव, निवासी नूतन चौक, सरकंडा के रूप में हुई।
पुलिस ने तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सैमसंग एफ-22 मोबाइल, कीमत लगभग 9,000 रुपए बरामद किया। मोबाइल के संबंध में जब दस्तावेज माँगे गए तो आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने चोरी की संपत्ति बिक्री का संदेह पुख्ता मानते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 35(ई) बीएनएसएस और 317(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।
एसपी रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश और एएसपी राजेन्द्र जायसवाल तथा सीएसपी गगन कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत आगे भी चोरी का माल खरीदने-बेचने और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।