मामूली विवाद में युवक की पीट पीटकर कर दी हत्या, सभी आरोपी…- भारत संपर्क

मामूली विवाद में युवकों ने मोटरसाइकिल सवार की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई । सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लू के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर बुधवार रात करीब 12:00 बजे अपने घर लौट रहा था। रास्ते मे अटल चौक के पास मुख्य मार्ग में गोपी सूर्यवंशी का मकान है, जहां रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत गिट्टी फैला कर मसाला तैयार कर रहा था। दरअसल गोपी सूर्यवंशी के दुकान में फ्लोरिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण सड़क पर ही मसाला तैयार किया जा रहा था। इससे सड़क पर आवाजाही में दिक्कत होने पर पंकज उपाध्याय और कल्लू ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इस दौरान गोपी सूर्यवंशी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पंकज उपाध्याय और कल्लू की पिटाई कर दी। इन लोगों ने पास में मौजूद रापा, बत्ता और अन्य वस्तुओं से दोनों पर जानलेवा हमला किया, जिससे पंकज उपाध्याय और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रात में ही इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती किया गया । इधर इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कल्लू का इलाज चल रहा है। पंकज उपाध्याय की मृत्यु होने के बाद पुलिस ने तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रूपेश सूत्रे, शिव सूत्रे, साहिल सूत्रे, गोपी सूर्यवंशी को हत्या और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!