स्कूटी चोरी करने वाला युवक पकड़ाया- भारत संपर्क

0

स्कूटी चोरी करने वाला युवक पकड़ाया

कोरबा। टीपी नगर स्थित एसबीआई बैंक के पास से स्कूटी चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से स्कूटी प्लेजर के सीजी 12 एए 4973 बरामद किया गया है।
सीएसईबी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपी विजय चौहान पिता स्व अंगदराम चौहान उम्र 24 साल सा० चेकपोस्ट बालको थाना बालकोनगर को पकड़ा गया है। प्रार्थी सुरेश कुमार सिंह के द्वारा 1 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टी पी नगर स्टेट बैंक के बाहर से स्कूटी
प्लेजर को कोई अज्ञात चोर को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 521 / 2024 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना पर आरोपी विजय चौहान को पकड़कर पुछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये
स्कूटी प्लेजर को अपने कब्जे में बुधवारी में छिपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तारी की सूचना परिजनों का देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन| श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम…- भारत संपर्क| गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क