बरेड़ीमुडा में नशे में विद्युत टावर में चढ़ा युवक, पुलिस ने…- भारत संपर्क
बरेड़ीमुडा में नशे में विद्युत टावर में चढ़ा युवक, पुलिस ने उतारा नीचे
कोरबा। दर्री थानांतर्गत ग्राम बरेड़ीमुडा में रहने वाला रितेश कंवर शराब की नशे में बिजली टॉवर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद युवक को टॉवर से नीचे उतारा गया। पुलिस ने बताया कि देर शाम रितेश घर से बाहर निकला। घर के पास स्थित बिजली टॉवर पर चढ़ गया। गांव के लोगों को जानकारी हुई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर देर रात टॉवर से नीचे उतारा।