युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या- भारत संपर्क
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा। बालको थानांतर्गत ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के आश्रित ग्राम भंवरखोल में परमेश्वर कुमार 20 वर्ष निवास करता था। वह शुक्रवार को दोस्तों के साथ दोपहर तक होली खेलते रहा। इसके बाद घर चला गया, जहां भोजन उपरांत सो गया। शाम करीब 6 बजे परमेश्वर सोकर उठा, फिर घूमने के लिए चला गया। उसके काफी देर तक घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उसकी लाश उनके ही खेत में महुआ पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि परमेश्वर ने शराब का सेवन किया था, लेकिन उसने आत्महत्या क्यो की,इसकी जानकारी उसे भी नही है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है।