युवक ने चूहमार दवा किया सेवन- भारत संपर्क
युवक ने चूहमार दवा किया सेवन
कोरबा। गांव में एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाने पर रोक लगाने के बाद मारपीट करने से परेशान युवक ने चूहा मार दवाई खाई। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदुरमाल निवासी कृष्ण कुमार पटेल को कुछ लोग दूसरे मोहल्ले जाने से रोकते थे। युवक दूसरे मोहल्ले गया तो उसकी पिटाई कर दी। इसकी वजह से उसने चूहा मार दवा खा ली। उसका इलाज जारी है।