युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए युवा थीम पार…- भारत संपर्क

0

युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए युवा थीम पार शिविर का आयोजन, शासकीय महाविद्यालय बरपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का आयोजन, युवा ही भविष्य के निर्माता: डॉ तारा शर्मा

कोरबा। शासकीय महाविद्यालय बरपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 5 दिसंबर को प्रारंभ हुआ। 11 दिसंबर तक चलने वाला शिविर मेरा युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए युवा थीम पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे विकासखंड करतला में आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन शिविर दिनचर्या के अनुरूप कार्यक्रम संपन्न होंगे ।शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम गनेशी कंवर सरपंच ग्राम पंचायत जर्वे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तारा शर्मा प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बरपाली ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यू एस कंवर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे, डॉ. ए.के. सिंह ने उद्बोधन में मेरा युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए युवा के थीम के बारे में शिविरार्थियों को अवगत कराया। प्राचार्य डॉ शर्मा ने सभी युवाओं को सात दिवस अनुशासित रहने कहा। उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही व्यक्तित्व निखरता है और राष्ट्र के युवा ही भविष्य के निर्माता होते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टीएल मिर्झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डी आर रात्रे, अनूप कुमार पटेल, लक्ष्मी साहू, डी डी महंत, कोमलेश वैष्णव, अजय प्रजापति, अमर सिंह, रघुनाथ मरार, ओम प्रकाश उपस्थित रहे। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार खाखा ने बताया कि रासेयो सामान्य इकाई में कुल 50 शिविरार्थी सम्मिलित हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…