लूटपाट से बचने के प्रयास में घायल हुआ युवक- भारत संपर्क
लूटपाट से बचने के प्रयास में घायल हुआ युवक
कोरबा। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पोंडी उपरोड़ा के भदरापारा निवासी मिलाप दास महंत (32) शनिवार की रात कटघोरा के मुरली होटल के पास रात 8.30 बजे अपने गांव जाने के लिए अपने भतीजे का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक युवक बाइक में उसके पास पहुंचा और कोनकोना गांव जाने की जानकारी देकर लिफ्ट दिया।कुछ दूर जाने के बाद उसका एक अन्य साथी आगे बाइक पर बैठ गया। आगे कुछ दूर जाने पर एक और उसका साथी मिला। इस तरह एक बाइक में चार लोग हो गए। जैसे ही बाइक चंदनपुर आमाखोखरा रास्ते पर पहुंची वे पोंडी उपरोड़ा की जगह चंदनपुर रास्ते की ओर जाने लगे। साथ ही मिलाप दास से लूटपाट करने लगे। बचने के लिए मिलाप दास बाइक से कूद गया, तब बाइक सवार तीनों लोग भाग निकले। घटना में मिला दास घायल हो गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।