महाराष्ट्र निवासी युवक ने बिलासपुर आकर लगाई फांसी, खुदकुशी…- भारत संपर्क

बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद खेल मैदान के पीछे एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस को उसके पास मौजूद पासबुक से उसके बारे में जानकारी मिली है। मंगलवार को रेलवे क्षेत्र में एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की पड़ताल की। शव के पास एक बैग मिला। बैग में पासबुक, मार्कशीट और कुछ अन्य दस्तावेज थे। पासबुक में दर्ज एड्रेस पर पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि बैठक महाराष्ट्र के शोलापुर निवासी नागेश शिवाजी चौहान है, जो मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। वह बिलासपुर कैसे और क्यों पहुंचा और फिर यहां उसने क्यों खुदकुशी कर ली, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस को मृतक के परिजनों की प्रतीक्षा है, जिनसे पूछताछ के बाद ही विस्तृत जानकारी हासिल होगी, तो वही पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को मर्चुरी में रखवा दिया है जहां बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि बेरोजगारी से तंग कर नागेश शिवजी चौहान ने खुदकुशी की होगी।

error: Content is protected !!