रेत भरे हाईवे की चपेट में आकर गई मोटरसाइकिल सवार युवक की जान- भारत संपर्क

सरकंडा अशोक नगर क्षेत्र में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह कोटा पीपर तराई निवासी संजय कुर्रे अपनी मोटरसाइकिल से अशोकनगर की ओर जा रहा था कि तभी नो एंट्री में घुस आए रेत भरे हाईवा के लापरवाह चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार को घसीटते हुए हाईवा कुछ दूरी तक ले गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।दुर्घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक भागने की फिराक में था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के मोबाइल पर आए कॉल के आधार पर उसकी पहचान की, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स मरचुरी भेज दिया है। पता चला कि मृतक संजय कुर्रे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़े किए है कि आखिर कैसे नो एंट्री में बिल्डिंग मटेरियल से भरे भारी वाहन आवाजाही कर रहे हैं।



error: Content is protected !!