अशांति फैलाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे- भारत संपर्क
अशांति फैलाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोरबा। अपराधियों और सामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पुलिस द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में अशांति फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। खासकर आचार संहिता और होली के पर्व के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है। इस कड़ी में पुलिस ने अशांति फैला रहे एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम विशाल साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 23 वर्ष है। जो पुरानी बस्ती थाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। इतवारी बाजार चौक निवासी अनीश मेहमान पिता स्व. अब्दुल हाफिज मेमन उम्र 50 वर्ष ने कोतवाली थाने में एक लिखित शिकायत दिया कि विशाल साहू ने आपसी बात को लेकर बुरी बुरी गाली गुफ्तार कर संपत्ति हड़पने के लिए मारपीट कर चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी विशाल साहू के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 327 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्व एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने अभियान नियमित तौर पर जारी रखने की बात कही गई है।