पिकनिक मनाने गए युवक की नहाने के दौरान चेक डैम में डूब कर गई…- भारत संपर्क

0
पिकनिक मनाने गए युवक की नहाने के दौरान चेक डैम में डूब कर गई…- भारत संपर्क




पिकनिक मनाने गए युवक की नहाने के दौरान चेक डैम में डूब कर गई जान – S Bharat News























यूनुस मेमन

ठंड आते ही ग्रुप पिकनिक मनाने जाने लगे हैं लेकिन इसी दौरान हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है। रतनपुर के कलमीटार स्थित चेक डैम में पिकनिक मनाने गया युवक नहाने के दौरान डूब गया। जूना बिलासपुर निवासी 22 वर्षीय अंजेश राव गवाली उर्फ मोटू पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक मेडिकल दुकान में काम करता था। रविवार की छुट्टी पर वह अपने आठ- दस दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कालमिटार चेक डैम गया था। कुछ लोग कार में थे तो कुछ बाइक पर सवार थे। डैम के पास पहुंचकर यह सभी मौज मस्ती करने लगे। कुछ लोग खाना बना रहे थे। इसी बीच शाम करीब 5:00 बजे अँजेश ने चेक डैम में नहाने के इरादे से छलांग लगाई तो फिर वह बाहर नहीं आ पाया। इससे उसके दोस्त घबरा गए और उन्होंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रात हो जाने की वजह से पुलिस भी गोताखोर की मदद से उसे ढूंढ नहीं पाई। सोमवार को चेक डैम से युवक का शव बरामद हुआ है।

आपको बता दें कि कलमी टार के इसी चेक डैम में पहले भी कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं । होली के दौरान शनिचरी बाजार के व्यापारियों के तीन बेटे यहां नहाते समय डूब गए थे। इस बांध में एक युवती ने खुदकुशी के इरादे से छलांग लगाई थी। उसे बचाने युवक कूड़ा तो वह मर गया। युवती तो बच गई लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी। लोगों का कहना है कि यहां बार-बार हो रहे हादसे के बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क