YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, कब रिमूव किया जाता है प्लेटफॉर्म… – भारत संपर्क
![YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, कब रिमूव किया जाता है प्लेटफॉर्म… – भारत संपर्क YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, कब रिमूव किया जाता है प्लेटफॉर्म… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/YouTube-ने-हटाया-रणवीर-इलाहाबादिया-का-वीडियो-कब-रिमूव-किया-1024x576.jpeg?v=1739263622)
यूट्यूब ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एपिसोड का वीडियो हटा दिया है. पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने उस वीडियो में अच्छे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. जिसकी वजह से बड़ा विवाद खड़ हो गया. इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो हटाने का फैसला लिया है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन (NHRC) के मेंबर प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी. यहां जानें कि आखिर यूट्यूब वीडियो क्यों रिमूव करता है. कब डिलीट किया जाता है यूट्यूब से वीडियो. फिर चाहे कितना भी पॉपुलर अकाउंट हो आपकी वीडियो हटाई जा सकती है.
ये है पूरा मामला
अल्लाहबादिया के बीयरबाइसेप्स चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंडियाज गॉट लैटेंट में एक सवाल पूछने पर विवाद खड़ा कर दिया कि, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर संबंध बनाते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप इसमें एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? इस सवाल पर लोगों के रिएक्शन आने लगे और इस वीडियो को हटाने की रिपोर्ट करनी शुरू कर दी.
यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन
यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन में दिए गए टर्म एंड कंडीशन फॉलो नहीं करने पर आपकी वीडियो हटाई जा सकती है और चैनल भी डिलीट किया जा सकता है. इसमें आप नफरत फैलाने वाली भाषा, किसी का शोषण दिखाना, दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट, किसी को बदनाम करने की नीयत से बनाया गया कॉन्टेंट, किसी को नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक एक्टिविटी को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट बनाने पर आपकी वीडियो को हटाया जा सकता है. आपके चैनल पर स्ट्राइक पड़ सकती है. इसके अलावा अश्लील कॉन्टेंट, स्पैम या स्कैम की एक्टिविटी और गलत जानकारी फैलाने वाले वीडियो को हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
यूट्यूब से कब डिलीट की जाती है वीडियो
यूट्यूब आपकी वीडियो ऊपर बताए गए सभी कारणों से हटा सकता है. इसमें सबसे बड़ी वजह है कॉपीराइट. अगर आपकी किसी वीडियो पर कॉपी राइट लग जाता है तो आपकी वीडियो हटा दी जाती है. अगर आप किसी की मर्जी के बिना उसकी फोटो या क्लिप का इस्तेमाल कर लेते हैं और कोई उसकी रिपोर्ट कर दे तो आपकी वीडियो को हटाया जा सकता है. यूट्यूब की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अगर आपके वीडियो के आगे वीडियो डिलेटेड शो होता है, तो इसका मतलब है कि वीडियो यूट्यूब कम्यूनिटी का उल्लंघन करता पाया गया है.
यूट्यूब कर सकता है चैनल डिलीट
कॉपीराइट इशू होने पर यूट्यूब वीडियो को हटा सकता है. आपके अकाउंट पर कॉपीराइट की पहली स्ट्राइक के 90 दिन के अंदर दूसरी स्ट्राइक भी आ जाती है, तो दो हफ्तों तक वीडियो अपलोड करने की परमिशन नहीं मिलती है. अगर पहली स्ट्राइक के 90 दिन के अंदर तीसरी स्ट्राइक आ जाती है, तो आपके चैनल को यूट्यूब से हमेशा के लिए हटा दिया जाता है.