युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क

0
युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की 2020 में शादी हुई थी.Image Credit source: Instagram
साल 2024 खत्म होने ही वाला है लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की निजी जिंगदी में उथल-पुथल मचती दिख रही है. पहले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल के अब पत्नी धनश्री वर्मा से रिश्ते बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले 4 साल से शादी के बंधन में बंधे चहल और धनश्री के एक-दूसरे से अलग होने का दावा किया जा रहा है. दोनों की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट भी इस ओर इशारा कर रही है कि दोनों के बीच अलगाव हो गया है.
एनिवर्सरी पर इस वजह से बढ़ा शक
स्टार लेग स्पिनर चहल ने 2020 में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान धनश्री से शादी की थी. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. इसके बाद से ही दोनों हर जगह साथ नजर आते थे और हर साल एक-दूसरे को सालगिरह की बधाई भी देते थे. पिछले साल भी दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल पूरे होने पर विश किया था लेकिन इस बार चहल या धनश्री में से किसी ने ऐसा नहीं किया. दोनों ने ही 22 दिसंबर 2024 को, जो कि उनकी चौथी सालगिरह है, सोशल मीडिया पर किसी तरह का पोस्ट एक-दूसरे के लिए नहीं किया.
एक ट्वीट में हुआ अलगाव का दावा
एनिवर्सरी पर इस एक घटना के कारण लगातार दोनों के अलगाव की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बॉलीवुड प्रोड्यूसर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने दोनों के अलग होने का दावा भी किया है. केआरके ने दोनों की एनिवर्सरी के दिन यानि 22 दिसंबर को एक पोस्ट किया और लिखा कि उन्हें शुरू से ही पता था कि चहल और धनश्री की शादी ज्यादा नहीं चलेगी और अब दोनों सेपरेट हो चुके हैं.
कई महीनों से नहीं दिखे साथ
केआरके की बातों में कितनी सच्चाई है ये कहना तो मुश्किल है लेकिन धनश्री और चहल की पिछले कुछ महीनों की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी से इस दावे को बल जरूर मिल रहा है. कुछ महीनों पहले तक चहल और धनश्री एक-दूसरे के साथ अक्सर फोटो पोस्ट करते थे और स्टोरी शेयर करते थे लेकिन कई हफ्तों से दोनों को किसी भी पोस्ट में साथ नहीं देखा गया है. यहां तक कि धनश्री ने चहल के साथ 25 अगस्त को आखिरी फोटो पोस्ट की थी, जबकि चहल ने इसके बाद 27 सितंबर को धनश्री के जन्मदिन पर फोटो पोस्ट कर विश किया था.

सोशल मीडिया की एक्टिविटी से भी मिले संकेत
इतना ही नहीं, पिछले कुछ दिनों में चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट किए हैं, जो संकेत कर रहे हैं कि वो इस वक्त अकेले हैं.इसके बाद से ही दोनों ने कई फोटो पोस्ट की हैं लेकिन किसी में वो एक-साथ नहीं दिखे हैं. यहां तक कि धनश्री ने चहल की पिछली कई फोटो में किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है, जबकि चहल ने भी पिछले एक महीने में पोस्ट की गई धनश्री की किसी भी फोटो पर न लाइक किया है और नहीं कोई कमेंट किया है. अब सच क्या है, ये सिर्फ ये कपल ही बता सकता है लेकिन फिलहाल सारे संकेत यही इशारा कर रहे हैं कि दोनों के बीच सब-कुछ अच्छा नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क