Yuzvendra Chahal Birthday: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं युजवेंद्र चहल, करोड़ों… – भारत संपर्क

0
Yuzvendra Chahal Birthday: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं युजवेंद्र चहल, करोड़ों… – भारत संपर्क

युजवेंद्र चहल बुधवार, 23 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं (फोटो – Yuzvendra Chahal/ Instagram)
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आज यानि बुधवार, 23 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में और आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. चहल का क्रिकेटिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. हालांकि अगर उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो ये करोड़ो में है. यही नहीं वो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर भी हैं.
यूजवेंद्र चहल का नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल की नेट वर्थ 45 करोड़ रुपए है. बता दें, चहल को बीसीसीआई के 2023-24 सीजन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि इसके पिछली बार युजवेंद्र ग्रेड सी में थे और उनकी एनुअल सैलरी एक करोड़ रुपए थी. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्पिनर ने आईपीएल से 2011 से 2024 तक 37.7 करोड़ रूपए कमाए हैं.

यही नहीं चहल काफी बड़े-बड़े ब्रांड के साथ भी हैं और उससे भी उन्हें काफी फायदा मिलता है. इसके अलावा सोशल प्लेटफॉर्म पर भी वो प्रमोशनल कंटेंट शेयर करते हैं. भारतीय स्पिनर अपने परिवार वालों के साथ गुरुग्राम, हरियाणा में रहते हैं और उनकी प्रॉपर्टी की वैल्यू 25 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास कई गाड़ियां भी हैं. शानदार खिलाड़ी के पास मर्सिडीज बेंज सी क्लास, पोर्ष केनन एस, रोल्स रॉयस और लैंबॉर्गिनी सेंटनेरियो भी है.
शतरंग से क्रिकेट तक का सफर
क्रिकेट खेल से पहले युजवेंद्र चहल शतरंज के चैंपियन खिलाड़ी थे. वो इंडिया नेशनल जूनियर चैंपियन (U-12) रह चुके हैं. यही नहीं 2003 वर्ल्ड कप में उन्होंने ग्रीस में इंडिया की ओर से हिस्सा लिया था. शतरंज खेल के बाद उन्होंने क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन किया. बेहतरीन स्पिनर ने टीम इंडिया की ओर से 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र ने वनडे में 72 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.13 के औसत से 121 विकेट लिए हैं. उन्होंने 80 टी20 मैच में 25.09 के औसत से 96 विकेट झटके हैं.
यही नहीं बहुत ही कम लोग जानते हैं कि युजवेंद्र चहल इनकम टैक्स इंस्पेक्टर भी हैं. बीसीसीआई और आईपीएल के अलावा यहां से भी चहल को मोटी सैलरी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स विभाग से हर महीने 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के बीच सैलरी मिलती है.
प्यार के बाद हुआ तलाक और फिर…
युजवेंद्र चहल ने फेमस कोरियोग्राफर धनेश्वरी वर्मा से 2020 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात कोविड-19 के लॉकडाउन में हुई थी. धनेश्वरी युजवेंद्र चहल की डांस की टीचर थी. यहां से उनके प्यार की शुरुआत हुई और उन्होंने शादी कर ली. हालांकि उनकी ये शादी सफल नहीं रही और फरवरी 2025 में उनका तलाक हो गया. दोनों अपनी अपनी जिंदगी अच्छी तरह से बिता रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चहल और आरजे महवश को साथ में टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए देखा गया. आरजे महवश एक रेडियो जॉकी, फिल्म निर्माता, कंटेंट क्रिएटर और लेखिका हैं.
दोनों की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. आईपीएल 2025 के दौरान भी महवश को युजवेंद्र चहल के साथ-साथ पंजाब किंग्स टीम के लिए भी चीयर करते हुए देखा गया. अभी तक दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क