श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क

0
श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर ने खोला चहल की खतरनाक गेंदबाजी का राज. (Photo: PTI)
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में घुसकर बुरी तरह हराया. पंजाब को एम चिन्नास्वामी में मिली इस दमदार जीत में युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा. बारिश की वजह से 14-14 ओवर के इस मैच में चहल RCB के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए थे. 8 साल तक RCB के लिए खेलने वाले चहल ने पंजाब किंग्स की जर्सी में अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूट ली. उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जैसे दो बड़े विकेट झटके. अब कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनकी इसकी खतरनाक गेंदबाजी का राज खोला है.
अय्यर की बात ने बनाया ‘खूंखार’
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 18 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, शुरुआती मैचों में वो काफी संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पिछले दो मैचों से ‘खूंखार’ हो गए हैं. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज सरेंडर कर दे रहे हैं. पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को घुटने के बल झुकाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. अब अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुरा हाल किया है. उनके इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के पीछे श्रेयस अय्यर की एक छोटी सी बात है.
दरअसल, अय्यर ने खुलासा किया कि चहल से उनकी बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने चहल को मैच विनर बताया और उनसे डिफेंसिव गेंदबाजी करने के बजाय विकेट लेने के बारे में सोचने को कहा. इसके बाद से ही चहल के तेवर बदल गए. श्रेयस ने मैच के बाद कहा, “मैंने खुद जाकर चहल से बात की और उनसे कहा कि आप मैच विनर हैं और आपको हमें ज्यादा से ज्यादा विकेट दिलाने की कोशिश करनी है. आपको डिफेंसिव रहने की जरूरत नहीं है. उनमें कमबैक करने की क्षमता है और वो आईपीएल में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.”
IPL 2025 में चहल का प्रदर्शन
IPL 2025 के शुरुआती मैचों में युजवेंद्र चहल अपने फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखे थे. वो हमेशा बचने की कोशिश कर रहे थे. इस चक्कर में वो महंगे भी साबित हो रहे थे और उन्हें विकेट भी नहीं मिल रही थी. पहले 3 मैचों में वो सिर्फ 2 विकेट ही चटका सके थे. लेकिन केकेआर के खिलाफ चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. अब बेंगलुरु के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए. इस तरह उनके नाम 7 मैच में 8 विकेट हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क