हमले के बाद मॉस्को में जारी हुआ जरिया प्लान, जानें क्या है ये | russia moscow concert… – भारत संपर्क

0
हमले के बाद मॉस्को में जारी हुआ जरिया प्लान, जानें क्या है ये | russia moscow concert… – भारत संपर्क
हमले के बाद मॉस्को में जारी हुआ जरिया प्लान, जानें क्या है ये

रुस ने मास्को में जारी किया जरिया प्लान

रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में 5 बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 145 लोग बुरी तरह से घायल हैं. मॉल में अभी सैंकड़ो लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर पहुंचे स्पेशल फोर्स, पुलिस, दंगा रोधी टीमों ने बेसमेंट में फंसे 100 लोगों का रेस्क्यू किया. वहीं हमले के कुछ देर बाद ही आईएसआईएस ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. दूसरी तरफ रूस के हमले में यूक्रेन का हाथ होने का दावा किया गया है. इन आरोपों पर यूक्रेन ने बयान जारी करते हुए कहा यह पुरी तरह से निराधार है.

यूक्रेन ने साथ में यह भी कहा है कि इस तरह के आरोप लगाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय में यूक्रेन को बदनाम करने का तरीका है. अमेरिका ने भी यूक्रेन को क्लीन चीट दे दी जिस पर रूस ने पलटवार किया है. जानकारी के मुताबिक रूस में मौजूद US ऐंबैसी ने बड़े हमले की आशंका जताई थी, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसकी निंदा की थी. यह आतंकी हमला रूस के राष्ट्रपति पुतिन के 5वीं बर राष्ट्रपति बनने के 5 दिन बाद हुआ है. पुतिन 18 मार्च को ही 5वीं बार रूस से राष्ट्रपति बने हैं. इस बीच रूस ने मॉस्को में जरिया प्लान जारी कर दिया है.

क्या है जरिया प्लान?

जरिया का मतलब होता है स्टेट ऑफ वॉर यानी युद्ध की स्थिति में. जरिया प्लान को बेहद ही इमरजेंसी की स्थिति में ही लागू किया जाता है. रूस के गृह मंत्रालय ने जरिया प्लान के तहत सभी पुलिस और सुरक्षा बलों को एक घंटे के भीतर ड्यूटी पर आने के लिए कहा है. सभी सुरक्षा कर्मियों को बुलेटप्रूफ़ पहनने और बंदूक़ एवं हथियार के साथ रहने के लिए कहा गया है. रूस ने हवाई अड्डों, परिवहन केंद्रों और राजधानी भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. देश भर में सभी बड़े पैमाने के सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

दुनियाभर में हुई हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार देर रात आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. वहीं एक अलग बयान में संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने हमले को जघन्य और कायरतापूर्ण बताया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी हमले की निंदा की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रों ने कहा कि फ्रांस पीड़ितों, उनके प्रियजनों और सभी रूसी लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…