चुनाव के बीच आएगी PM Kisan की 17वीं किस्त, चेक कर लें अपना…- भारत संपर्क
पीएम किसान की अगली किस्त जल्द (Photo : PTI)
देश के गरीब किसानों की मदद के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. इस योजना को शॉर्ट में ‘PM Kisan’भी कहा जाता है. अभी देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और 3 चरण का मतदान हो भी चुका है, इसी बीच पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी हो सकती है.
पीएम किसान सम्मान निधि की योजना को 1 दिसंबर 2018 को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत देश के करीब 9 करोड़ गरीब किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सम्मान राशि मिलती है. ये राशि हर चार महीने में किसानों के खाते में सीधे क्रेडिट होती है.
मई महीने में आनी है 17वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 2,000-2,000 रुपए करके हर चार महीने में यानी साल में कुल 3 बार क्रेडिट होती है. किस्तों को लोगों के खातों में अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर, दिसंबर-मार्च के दौरान डाला जाता है. पीएम किसान की 16वीं किस्त फरवरी महीने की 28 तारीख को लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट हुई थी.
ये भी पढ़ें
अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं, तो आपको ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर आप इस योजना से जुड़ने वाले नए लाभार्थी हैं, तो आपको पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करा लेना चाहिए, अन्यथा आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.
कैसे कराएं PM Kisan के लिए eKYC?
ई-केवाईसी कराने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दाहिने तरफ दिख रहे ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर, नीचे दिखाया जाने वाला कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर डालना है. इस पर आपको ओटीपी आएगा.
- ओटीपी हासिल करने के लिए ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा, ओटीपी को भरकर सबमिट पर क्लिक करना है. आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.
क्या पीएम किसान की लिस्ट में है नाम? ऐसे चेक करें
आपको पीएम किसान का फायदा मिलेगा या नहीं, इसके लिए आप अपने स्टेटस को नीचे बताए तरीकों से चेक कर सकते हैं…
- पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
- यहां ‘बेनिफिशियरी लिस्ट’ या ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें. ये ऑप्शन वेबसाइट पर दाहिने कोने पर दिखेगा.
- इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
- इसके बाद आपको ‘ गेट रिपोर्ट’ या ‘ रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने आपके क्षेत्र के लाभार्थियों की पूरी सूची आ जाएगी. इसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं.