MP में 5 हजार हफ्ते का खेल… नहीं देने पर कारोबारी समेत 3 भाइयों को पीटा, … – भारत संपर्क

0
MP में 5 हजार हफ्ते का खेल… नहीं देने पर कारोबारी समेत 3 भाइयों को पीटा, … – भारत संपर्क

रंगदारी न देने पर कारोबारी और उसके भाइयों की पिटाई कर दी
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है. मांगी गई रकम न देने पर आरोपियों ने कबाड़ा कारोबारी और उसके 2 भाइयों की मारपीट कर दी. पिटाई से तीनों के चोट आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हफ्ता वसूली की वारदात से व्यापरियों में खौफ देखा जा रहा है.
शहर में पुलिस की लापरवाही से बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं. आए दिन जिले में अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. शहर में हफ्ता वसूली को लेकर आरोपियों ने कबाड़ा कारोबारी और उनके भाइयों को जमकर पीटा है. आरोपी वसूली में 5 हजार रूपये मांग रहे थे. जब रूपये देने से मना किया तो मारपीट कर दी. आरोप है कि हर बार करोबारी से हफ्ता वसूला जाता था.
5 हजार रूपये का मांगा हफ्ता
शहर के एस चौराहा के पास रामलखन राठौर का कबाड़ा गोदाम है. रविवार को जौरी के रहने वाले आरोपी प्रवीण राठौर, दिलीप राठौर, हिमांशु गुप्ता समेत एक अन्य व्यक्ति कबाड़ा गोदाम पर पहुंचे. आरोप है कि हर बार की तरह आरोपियों ने कारोबारी रामलखन से 5 हजार रुपए का हफ्ता देने की बात कही. कबाड़ा कारोबारी ने रुपए देने से मना किया तो आरोपी उसे गाली देने लगे. हफ्ता वसूली की सूचना पाकर रामलखन की मां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आरोपियों को लताड़ दिया.
ये भी पढ़ें

हफ्ता नहीं दिया तो कर दी पिटाई
इस बात से नाराज जबरन वसूली करने आए आरोपियों ने गोदाम में घुसकर रामलखन राठौर समेत उसके भाई ओमप्रकाश राठौर व आकाश राठौर की मारपीट कर दी. पिटाई में तीनों भाई घायल हो गए. पीड़ित रामलखन ने हफ्ता वसूली की शिकायत पुलिस से की. सूचना के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी प्रवीण राठौर व दिलीप राठौर समेत अन्य के खिलाफ साधारण मारपीट का मुकदमा कायम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग…| अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क| स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया 15.5 हजार क… – भारत संपर्क| दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क| कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क