5 घंटे, 12 टांके… शेर के कैंसर का डॉक्टरों ने किया ऐसे ऑपरेशन, 45 दिन बाद…

0
5 घंटे, 12 टांके… शेर के कैंसर का डॉक्टरों ने किया ऐसे ऑपरेशन, 45 दिन बाद…
5 घंटे, 12 टांके... शेर के कैंसर का डॉक्टरों ने किया ऐसे ऑपरेशन, 45 दिन बाद पहुंचा जू

सांकेतिक फोटो

बिहार के पटना में संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में एक शेर कैंसर के कारण काफी समय से बीमार था. वह अपने मस्से से काफी परेशान था. उसकी बायीं आंखों के नीचे मस्सा होने के कारण वह कुछ भी खाने के में समर्थ नहीं था. जब उसकी दिक्कत बढ़ने लगी तो बायोलॉजिकल पार्क के कर्मचारियों ने सम्राट की जांच कराई, जिसमें पता चला कि सम्राट को कैंसर हो गया है.

डॉक्टरों के मुताबिक, सम्राट को कैंसर के दर्द से निकालने के लिए उसका ऑपरेशन किया जाए. रिपोर्ट आने के 15 दिन के बाद सम्राट का कैंसर का ऑपरेशन हुआ. सम्राट शेर के कैंसर का ऑपरेशन सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक चलता रहा.
ऑपरेशन के बाद सम्राट को 12 टांके लगे, जिसे सूखने में करीब 40 दिन लग गए.

हाई एडवांस ट्रीटमेंट आगे भी रहेगा जारी

सम्राट शेर की बढ़ती तकलीफों के बाद उसके जांच के सैंपल को हैदराबाद में भेजा गया था. सम्राट के लिए हैदराबाद और मुंबई से स्पेशल डॉक्टरों को बुलाया गया. सम्राट को कैंसर की तकलीफ से बाहर निकालने के लिए 7 डॉक्टरों की टीम ने करीब 5 घंटे तक उसका ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन में सम्राट की बाईं आंख के नीचे निकले मस्सा को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें

सम्राट का सफल ऑपरेशन पटना जू के लिए एक बड़ी सफलता है. पटना के जू में पिछले 50 सालों में पहली बार किसी शेर का ऑपरेशन किया गया है. अब करीब 45 दिन बाद सम्राट को उसके केज में छोड़ दिया है. जू के डायरेक्टर के मुताबिक, सम्राट शेर का आगे भी एडवांस ट्रीटमेंट जारी रहेगा. हाल ही में हुए ऑपरेशन के कारण उसकी स्थिति का खास ख्याल रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KKR vs MI: कोलकाता ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, सबसे पहले मारी एंट्री, मुंबई फि… – भारत संपर्क| रूस ने तेज की जंग! यूक्रेन के खार्किव में इन पांच इलाकों पर किया कब्जा | russia says… – भारत संपर्क| परम पूज्य अघोरेश्वर व गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्र की पूजा अर्चना के…- भारत संपर्क| इन 5 योजनाओं में लगा दिया पैसा तो खत्म हो जाएगी बुढ़ापे की…- भारत संपर्क| Raigarh News: युवक की हत्या मामले के तीन आरोपी गए जेल, आरोपियों…- भारत संपर्क