‘दाढ़ी वाले अंकल और दूसरे…’, हाईप्रोफाइल स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मास… – भारत संपर्क

0
‘दाढ़ी वाले अंकल और दूसरे…’, हाईप्रोफाइल स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मास… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाईप्रोफाइल बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी कक्षा की छात्रा से हॉस्टल में रेप किया गया. मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है. पीड़ित बच्ची की उम्र महज 8 साल है. घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की मां ने उसे फोन किया. मां से फोन पर बात करते ही बच्ची फूट-फूटकर रोने लगी. उसने बताया कि उससे साथ हॉस्टल में गंदी हरकत की गई है.
यह सुनते ही मां के होश उड़ गए. उन्होंने बच्ची को शांत होकर पूरी बात बताने को कहा. बच्ची ने बताया कि उसे शनिवार को हॉस्टल में खाने के लिए दाल-चावल दिए गए. उसमें न जाने क्या मिला था कि खाना खाते ही वो बेसुध हो गई. जब उसे होश आया तो उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा था. बच्ची की मां यह सुनते ही सब समझ गई कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ होगा.
बाद में बच्ची का मेडिकल करवाया गया तो पता चला कि बच्ची के साथ रेप हुआ है. बच्ची के प्राइवेट पार्ट में काफी सूजन आ गई थी और खून भी काफी बह गया था. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले ही बच्ची का हॉस्टल में एडमिशन कराया था. हर रविवार यहां पैरेंट्स बच्चों से मिलने आ सकते हैं. फिर उन्हें साथ में घुमाने भी ले जा सकते हैं. बच्ची की मां ने बताया कि वो पिछले रविवार को बच्ची से मिलने भी गई थीं. उस दौरान बच्ची काफी खुश थी. फिर इस संडे जब उन्होंने बच्ची को फोन किया तो उसने उन्हें आपबीती सुनाई. बच्ची ने मां को बताया कि एक दाढ़ी वाले अंकल और एक अन्य ने उसके साथ गंदी हरकत की है.
ये भी पढ़ें

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हालांकि, मंगलवार रात को ही पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. इसमें हॉस्टल वार्डन भी शामिल है. एसएचओ मनीष राज सिंह भदोरिया ने बताया कि मामले में टीम गठित कर दी गई है. आगे की विवेचना की जा रही है. हमने कुछ वीडियो फुटेज भी जप्त किए हैं. उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अभी मामला दर्ज किया गया है. ज्यादा साक्ष्य मिलने पर और भी धाराएं लगाई जाएंगी. हॉस्टल का रजिस्टर भी जप्त कर लिया गया है. कई लोगों के मामले में बयान लिए जा रहे हैं. उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी. वहीं, मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. कहा है कि जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल के पीएम नेतन्याहू और हमास के नेता हो सकते हैं गिरफ्तार, अरेस्ट वारंट जारी करने… – भारत संपर्क| MP: शराब के लिए पत्नी से मांगे पैसे, न देने पर बेटियों के सामने पेंचकस से ग… – भारत संपर्क| रोहित शर्मा ने झूठ बोला? स्टार स्पोर्ट्स ने दिया भारतीय कप्तान को ये जवाब |… – भारत संपर्क| ईरान से क्या लेता और देता है भारत? दोनों देशों के बीच इतना…- भारत संपर्क| 17 घंटे तक पूरी दुनिया में मची रही हलचल, जानें ईरान के राष्ट्रपति की मौत से जुड़ी हर… – भारत संपर्क