पोर्टल पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन न करना पड़ा महंगा, 208 प्राइवेट स्कूल और 1… – भारत संपर्क

0
पोर्टल पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन न करना पड़ा महंगा, 208 प्राइवेट स्कूल और 1… – भारत संपर्क

मुरैना में प्राइवेट स्कूल और हेडमास्टर्स पर एक्शन
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के करीब 47000 हजार छात्रों का यू डाइस पर पंजीकरण न दिखने पर जिला शिक्षा केंद्र ने हेडमास्टर्स और स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिसके मुताबिक, प्रिसिंपल पर उचित कार्रवाई और प्राइवेट स्कूलों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
मुरैना जिले के स्कूली छात्रों का एजुकेशन पोर्टल यू डाइस पर पंजीकरण दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके बाद लोगों ने स्कूल के हेडमास्टर्स समेत स्कूल के स्टॉफ से शिकायत की भी थी. लेकिन वहां से कोई उचित जवाब न मिलने की वजह से यह मामला जिला के शिक्षा केंद्र तक पहुंच गया.
शिक्षा केंद्र की ओर से मामले की छानबीन करने के बाद 117 हेडमास्टर्स पर शिकंजा कसा गया है और इन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. इनके अलावा 208 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता खत्म करने के लिए, उन सभी के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. उनके मुताबिक अभी तक 47000 छात्रों का पंजीकरण नहीं दिख रहा है. इस वजह से वो सभी छात्र शासन की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ समय पर नहीं उठा पा रहे हैं. इस बीच जिले के परियोजना समन्वयक हरीश कुमार तिवारी कहना है कि यह डाटा शिक्षा की सभी योजनाओं के लिए काफी अहम योगदान देता है और यह डाटा कम्पाइल न होने की वजह से छात्रों की प्रोफाइल, स्कूल की प्रोफाइल और टीचर की प्रोफाइल का काम भी पोर्टल पर पूरा नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा स्कूलों को मिलने वाली योजनाएं सही तरीके से इंपलीमैंट नहीं हो पा रही हैं. यह काम 3 दिनों में भी पूरा नहीं किया गया, जिसके बाद अब इन प्राइवेट स्कूलों और हेडमास्टर्स के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें

इन स्कूलों पर हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के दायरे में पोरसा विकासखंड के 09 शासकीय व 28 अशासकीय स्कूल, अंबाह विकासखंड के 19 शासकीय व 30 अशासकीय स्कूल, मुरैना विकासखंड के 37 शासकीय व 95 अशासकीय, जौरा विकासखंड के 17 शासकीय व 30 अशासकीय स्कूल, कैलारस विकासखंड के 06 शासकीय व 16 अशासकीय स्कूल, पहाड़गढ़ विकासखंड के 13 शासकीय व 03 अशासकीय स्कूल, सबलगढ़ विकासखंड के 16 शासकीय व 06 अशासकीय स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार जिले के कुल 325 विद्यालयों के 47000 छात्रों का अभी तक पोर्टल पर डाइस में पंजीकरण नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क