नशे में शिक्षक ने दिखाई अपनी हनक, वीडियो वायरल होने पर नप गए मास्टर जी | mp… – भारत संपर्क

0
नशे में शिक्षक ने दिखाई अपनी हनक, वीडियो वायरल होने पर नप गए मास्टर जी | mp… – भारत संपर्क

आरोपी शिक्षक
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि वीडियो में मौजूद शख्स प्राइमरी स्कूल का टीचर है, जो कि स्कूल में बैठकर शराब के नशे में गालियां दे रहा हैं. इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उसकी यह पूरी करतूत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. हरकत में आए जिले के शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराने के बाद आरोपी टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
शिवपुरी जिले के इलाके में यह शिक्षक पिछोर के प्राथमिक स्कूल इमालिया में पढ़ाता है. इस शिक्षक का नाम प्रमोद भागौरिया है. 9 फरवरी को यह टीचर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा, जो कि न सिर्फ नशे की हालत में था बल्कि बनियान पहनकर स्कूल आया था. वीडियो में यह शख्स स्कूल के एक कमरे में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बैठा नजर आ रहा है.
शराब के नशे में चूर यह शिक्षक भूल गया कि वह एक टीचर है और स्कूल में बैठा है. स्कूल के एक कमरे में बैठा यह शिक्षक बातें करते हुए गालियां दे रहा था. साथ ही अपने राजनीतिक रसूखों का हवाला भी दे रहा था. इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति कमरे की खिड़की पर खड़ा था, जो कि मोबाइल के कैमरे से उसे रिकॉर्ड कर रहा था. इस बीच प्रमोद भागौरिया खिड़की के बाहर खड़े इस आदमी से भी बातें भी कर रहा था, लेकिन नशे में चूर शिक्षक यह नहीं जानता था कि उसकी यह सारी करतूत कैमरे में कैद हो चुकी है.
ये भी पढ़ें

गांव के उस व्यक्ति ने वीडियो बनाकर गांव के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 समेत विभाग के सभी अधिकारियों को दिखा दिया. शिक्षक की इस हरकत के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में आ गए. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी बीआरसीसी को दी. बीआरसीसी की जांच के दौरान शिक्षक को दोषी पाया गया .इस दौरान शिक्षा अधिकारी ने एमपी सिविल सेवा अधिनियम के तहत शिक्षक प्रमोद भागौरिया को तुरंत निलंबित कर दिया है. शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में बताया कि किसी भी स्कूल में ऐसी अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं निलंबन के दौरान आरोपी शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करैरा रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग…| अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क| स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया 15.5 हजार क… – भारत संपर्क| दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क| कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क