मंडला अंचल को CM मोहन यादव की सौगात, 134 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोक… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंडला अंचल के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जनजातीय बहुल मंडला में आयुर्वेद महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का मकसद एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाले मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिले को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का भी लाभ देना है. कोविड के समय आयुर्वेद का महत्व देखने को मिला था, तब आयुर्वेद के काढ़े ने नागरिकों को महामारी से बचाने का काम किया था. जल्द ही मंडला में एक्सीलेंस कॉलेज भी प्रारंभ किया जाएगा. इसकी शीघ्र शुरुआत होगी और आगामी सत्र से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय परिसर में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को कुल 1576 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि का अंतरण कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे 56 लाख 61 हजार हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि का भी सिंगल क्लिक से अंतरण किया.
ये भी पढ़ें
जनजातीय बहुल है मंडला जिला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंडला की भूमि वीरांगनाओं की भूमि है. रानी दुर्गावती ने अपने बलिदान से भारत का मान और सम्मान बढ़ाया. इसी तरह राष्ट्र के लिए जीवन का यहां रानी अवंती बाई ने भी बलिदान किया. नई शिक्षा नीति के माध्यम से ऐसी वीरांगनाओं के बलिदान से स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों को अवगत करवाने की पहल की गई है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वीरांगनाओं के पराक्रम की जानकारी नई पीढ़ी के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण यहां हुआ है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2023 को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचित करवाने वाले विशेष स्मारक के लिए जबलपुर में भूमिपूजन किया था. अब जन-जन को यह स्मारक रानी दुर्गावती के बलिदान के महत्व की जानकारी देने का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा. इसकी लागत 100 करोड़ रूपए है.
आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक भागीदारी ही महिला सशक्तिकरण की कुंजी है।
अब यह सर्वविदित है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के जो प्रकल्प प्रारम्भ किये थे, वह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अन्य राज्यों के pic.twitter.com/eE0nipUNCO
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2024
जनजातीय बहुल क्षेत्र को प्राथमिकता देना जरूरी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में श्रीअन्न का उत्पादन होता है. इसके उत्पादकों को लाभान्वित करने के लिए राज्य शासन ने किसानों को 10 रूपए प्रति किलो (एक हजार रूपए प्रति क्विंटल) अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया. कोदो-कुटकी के उत्पादन को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जनजातीय बहुल क्षेत्र को प्राथमिकता देने और रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं के सम्मान में जबलपुर में मंत्री-परिषद की बैठक में निर्णय लिये गये.
पीएम जनजातीय विकास के लिए हैं संकल्पबद्ध
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. उन्होंने जन-धन योजना जैसी अभिनव योजना और अन्य कई उपयोगी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने का कार्य किया है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय वर्ग के भाई-बहनों से रू-ब-रू होंगे. प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं.
लाडली बहनों का दिन है आज
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहनों का दिन है. प्रतिमाह प्राप्त हो रही सहायता राशि से बहनों की गृहस्थी को आसान बनाया गया है. शासन सबकी बेहतरी के लिए है. आज जहाँ लाड़ली बहनों को राशि प्राप्त हुई है, वहीं कई तरह की पेंशन के हितग्राहियों को भी लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में बहनों को 450 रुपए प्रति हितग्राही गैस सिलेंडर की राशि दी गई है. बहनों को कुल 118 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी जा चुकी है.
रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडला में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके पूर्व मंडला अंचल की जनजातीय वर्ग की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनजातीय चित्रकला की तस्वीरें भेंट कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कन्याओं को उपहार भी दिये.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज जिन 6 कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें मंडला जिले के नारायणगंज, नैनपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 8 करोड़ 55 लाख के मार्ग और लोक निर्माण विभाग के मद से निवास एवं नारायणगंज विकासखंडों में 5 करोड़ 58 लाख के दो भवन शामिल हैं. जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ है.
इसके तहत जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत बिछिया, बीजाडांडी, मवई, घुघरी, मंडला, नैनपुर और मोहगांव विकासखंडों के 30 करोड़ 12 लाख रूपए के 10 कार्य एवं लोक निर्माण विभाग के मद से मवई, नैनपुर, बिछिया, निवास, घुघरी, बीजाडांडी, नारायणगंज और मोहगांव विकासखंड के 9 करोड़ 26 लाख रूपए के 11 कार्य शामिल हैं.