छपरा: ठाकुरबाड़ी मंदिर से 500 साल पुरानी राम सीता की मूर्ति चोरी, 3 करोड़…

0
छपरा: ठाकुरबाड़ी मंदिर से 500 साल पुरानी राम सीता की मूर्ति चोरी, 3 करोड़…
छपरा: ठाकुरबाड़ी मंदिर से 500 साल पुरानी राम-सीता की मूर्ति चोरी, 3 करोड़ है कीमत

500 साल से भी ज्यादा पुरानी अष्टधातु के मूर्तियों की चोरीImage Credit source: tv9 भारतवर्ष

बिहार में चोरों के हौसले बुलंद हैं. इसके बाद अब भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. छपरा में मूर्ति चोरों ने 500 साल से भी ज्यादा पुरानी अष्टधातु की अति प्राचीन राम, लक्ष्मण, सीता और लड्डू गोपाल की मूर्तियां चुरा ली है. चोरी की गई मूर्तियों की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी से सोमवार देर रात मूर्ति की चोरी की गई है. मंगलवार की सुबह पुजारी जब मंदिर का गर्भगृह खोलने गए तो मंदिर का ग्रिल टूटा हुआ था और तीनों मीर्तियां गायब थी.

पुजारी ने इसकी सूचना लोगों को दी. तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी.इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इधर ठाकुरबाड़ी से मूर्तियों की चोरी की बात जंगल में आग की तरह फैल गई. वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

‘मूर्तियां नहीं मिली तो आमरण अनशन’

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मूर्ति 500 साल से भी ज्यादा पुरानी थी. लोगों ने कहा कि मूर्तियों की कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा थी. वहीं मामले में ठाकुरबा़ड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी रामेश्वर दास ने बताया कि रोज की तरह वह सोमवार की रात आरती करके सोने चले गए. मंगलवार की सुबह पूजा पाठ के लिए जब दरवाजा खोला तो मूर्तियां गायब थी. तब इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. पुजारी रामेश्वर दास ने कहा कि अगर 48 घंटे में मूर्ति बरामद नहीं होगी तो वह आमरण अनशन करेंगे.

ये भी पढ़ें

वहीं बनियापुर SHO ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी का मामला सामने आया है.स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए गायब सभी मूर्तियां बरामद करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क