मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, 5 बदमाशों ने पिता पुत्र को गोलियों से भूना;…

0
मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, 5 बदमाशों ने पिता पुत्र को गोलियों से भूना;…

बिहार में अपराधियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मुजफ्फरपुर में कुछ बदमाशों ने एक होटल कारोबारी पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने कारोबारी की दुकान में घुसकर पीड़ितों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और हत्या करके मौके से फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

घटना तब हुई जब देर रात पिता-पुत्र होटल के उद्घाटन की तैयारी में जुटे हुए थे.इसी दौरान संचालक किरण यादव और उनके पुत्र विराट कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. बाइक सवार पांच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले.

पटना किया गया रेफर

वहीं, फायरिंग होने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देख डॉक्टर ने दोनों को पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

बताया गया कि अनिल को जहां पेट मे तीन गोली तो वहीं उनके बेटे विराट को पेट में चार गोली मारी गई हैं. मृतक किरण यादव के छोटे भाई सुनील का मगुरहिया चौक पर पहले एक होटल था जो बंद हो गया. उसी जगह पर सुनील यादव ने नई मिठाई की दुकान खोली थी, जिसका उद्घाटन होना था.

बेटे को भी मारी गोली

पिता-पुत्र दुकान में मिठाई और बाकी समान रख रहे थे. देर रात दो बजे अचानक पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान सुनील के बड़े भाई किरण के बेटे विराट ने विरोध किया. अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ कुमार चंदन मौके पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.एसडीपीओ ने बताया की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले हफ्ते कितना कमा गई LIC SBI, नुकसान में रही TCS और…- भारत संपर्क| दसों दिशाओं से दैवी कृपा मिलती है गङ्गा दशहरा पर स्नान और…- भारत संपर्क| जून में इन 6 बैंकों ने महंगा किया लोन, यहां देख लें पूरी…- भारत संपर्क| Wireless Mic: इन्फ्लूएंसर और ब्लॉगर के लिए बढ़िया हैं ये माइक, कीमत बस इतनी |… – भारत संपर्क| 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब साल में 2 बार दे सकेंगे परीक्षा,…