Electricity Meter में चुम्बक लगाने वाला जुगाड़ क्या अब भी आता है काम? |… – भारत संपर्क

0
Electricity Meter में चुम्बक लगाने वाला जुगाड़ क्या अब भी आता है काम? |… – भारत संपर्क
Electricity Meter में चुम्बक लगाने वाला जुगाड़ क्या अब भी आता है काम?

Electricity Meter पर चुंबक से क्या कम हो जाता है बिजली बिल?Image Credit source: YT: Self Electrician Work

एक वो टाइम था जब बिना बिजली के भी लोग जिंदगी जी रहे थे और अब तो आलम कुछ यूं है कि बिना बिजली के एक पल काटने की भी कल्पना करना मुश्किल है. हर महीने हम जितनी भी बिजली की खपत करते हैं उस हिसाब से सरकार हमें Electricity Bill थमा देती है, लेकिन बिजली बिल से बहुत से लोगों के माथे पर टेंशन की लकीरें खींचने लगती हैं.

मोटे बिजली बिल से बचने के लिए लोग नए-नए रास्ते खोज निकाले हैं, आपने भी कई बार सुना होगा कि लोग बिजली की खपत को कम दिखाने के लिए मीटर पर चुम्बक लगा देते थे, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या अब भी ऐसा हो रहा है?

बहुत से लोगों के मन में आज भी यह सवाल उठता है कि क्या अब भी बिजली मीटर में चुम्बक वाला जुगाड़ काम आता है? पिछले कई सालों से हम सभी बिजली मीटर पर चुम्बक वाले किस्से सुनते आ रहे हैं. इंटरनेट पर इस तरह का दावा किया जाता है कि चुम्बक की मदद से बिजली बिल कम करने में मदद मिलती है, लेकिन क्या वाकई इस बात में कोई सच्चाई है?

ये भी पढ़ें

एक गलती पहुंचा देगी जेल

बिजली बिल कम हो या फिर न हो लेकिन अगर कोई इस तरह का काम करता हुआ पकड़ा गया तो जेल की हवा खाना तो तय समझिए. ऐसा कहा जाता है कि बिजली मीटर पर यूनिट खर्च की जानकारी देने वाली लाइट पर अगर चुम्बक को लगा दी जाए तो चुम्बक की पावर यूनिट की खपत दिखाने वाले सिस्टम को रोकने में मदद करती है.

दावे में कितनी सच्चाई?

न ही पहले और न ही आज, अगर कोई आपसे कहता है कि चुम्बक बिजली बिल को कम करने में कारगर है तो ये दावा पूरी तरह से फेक है. सरकार की तरफ से अब जितने भी मीटर लगाए जाते हैं वह सभी स्मार्ट और डिजिटल हैं और इन स्मार्ट मीटर्स के साथ छेड़छाड़ करना काफी मुश्किल है.

सरकार द्वारा जो बिजली मीटर लगाए जाते हैं उनमें वायरिंग के आसपास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड को तैयार किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ चुम्बक एक परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड है. कंफ्यूज हो गए कि परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में से आखिर ज्यादा पावरफुल कौन है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड की तुलना परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड कम पावरफुल होता है. कम पावरफुल होने की वजह से बिजली मीटर पर चुम्बक का असर नहीं होता है.

जेल या फिर जुर्माना या दोनों…?

सरकार द्वारा लगाए गए बिजली मीटर से अगर कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़ करता है तो ऐसा करना खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना जैसा है. बिजली विभाग ने अगर किसी भी दिन ऐसे किसी बिजली मीटर को पकड़ लिया जिसपर चुम्बक लगाई गई है तो ऐसे व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ सकती है या फिर मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

बता दें कि जेल की हवा खाने के साथ-साथ ऐसे व्यक्ति को मोटा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. ऐसे व्यक्ति को 6 महीने से लेकर पांच साल तक की जेल हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लात नाला गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को उम्र कैद, अदालत ने एक-एक लाख का जुर्माना … – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: मिड-डे मील में खाना खाने बैठे ऊर्जा मंत्री, सब्जी में ढूंढते रह गए आलू – भारत संपर्क| बिहार में सीधे डिप्टी कलेक्टर और DSP बनने का मौका, BPSC निकालेगा रिकॉर्ड 1929…| मासूम पर चाकू से घातक हमले के आरोपी की लाश मिली, मामूली बात को लेकर किया था कांड,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत में इस दिन से शुरू होगी जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ की एडवांस बुकिंग? – भारत संपर्क