कबाड़ के भाव मत बेचना पुराना कूलर, ऑनलाइन यहां मिलेगा अच्छी कीमत | Do not sell… – भारत संपर्क

0
कबाड़ के भाव मत बेचना पुराना कूलर, ऑनलाइन यहां मिलेगा अच्छी कीमत | Do not sell… – भारत संपर्क
कबाड़ के भाव मत बेचना पुराना कूलर, ऑनलाइन यहां मिलेगा अच्छी कीमत

कूलर की बॉडी जब तक बिलकुल खराब नहीं होती है तब तक ये कबाड़ नहीं होती है.

कबाड़ का नाम आते ही लोगों के मन में एक तस्वीर उभरती है, जिसमें घर में यूज होने वाला पुराना सामन सामने आता है. साथ ही जब किसी चीज के साथ कबाड़ नाम जुड़ जाता है तो उसकी कीमत भी मामूली रह जाती है. ठीक इसी तरीके से पुराने कूलर के साथ भी ऐसा ही होता है, जब आप पुराने कूलर को बेचने की कोशिश करते हैं तो कबाड़ी वाले इसे कबाड़ के मोल में ही खरीदना पसंद करते हैं.

अगर इन गर्मियों में आप पुराना कूलर बेचकर नया कूलर या एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपके पुराने कूलर को कबाड़ के दाम में जाने से बचा सकते हैं. इसके लिए बस आपको यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आपके पुराने कूलर के ठीक-ठाक दाम मिल जाएंगे. अगर आप इन टिप्स को फॉलो नहीं करेंगे तो आपको अपना नुकसान तय मान लेना चाहिए.

कब करें पुराना कूलर रिटायर?

ये भी पढ़ें

अगर आप अपने पुराने कूलर को रिटायर करने की सोच रहे हैं तो पहले आपको जान लेना चाहिए कि कूलर को किस कंडीशन में रिटायर करना चाहिए. अगर आपके कूलर की बॉडी एकदम खराब हो गई है तो आपको कूलर को रिटायर कर देना चाहिए. साथ ही आप अपने लिए एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो भी पुराने कूलर को रिटायर कर सकते हैं.

कहां मिलेगा पुराने कूलर का सही दाम

पुराने कूलर को रिटायर करने का मन बना लिया है तो आपको इसे कबाड़ी वाले को नहीं बेचना चाहिए. इसके लिए आप OLX या स्क्रैप अंकल जैसे प्लेटफॉर्म यूज कर सकते हैं. यहां आपको पुराने कूलर के सही दाम मिलेंगे. साथ ही कोई जरूरत मंद जो कि नया कूलर नहीं खरीद सकता है, उसे गर्मी से राहत पाने के लिए पुराना कूलर मिल जाएगा.

पुराने कूलर में होते हैं कई काम के पार्ट्स

अक्सर लोग पुराने कूलर को कबाड़ समझते हैं, क्योंकि पुराने कूलर की बॉडी खराब हो जाती है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि पुराने कूलर के फैन की मोटर, पानी सप्लाई करने की मोटर और फैन में लगा हुआ कंडेसर नए कूलर की बॉडी में यूज किया जा सकता है. अगर आप कबाड़ हो चुके कूलर में से ये सभी पार्ट्स निकाल लेते हैं तो आपके बहुत पैसे बचेंगे. साथ ही इसके बाद आप पुराने कूलर को कबाड़ में भी बेच सकते हैं.

कबाड़ होने से बचाने के लिए यूज करें ये टिप्स

अगर कूलर को कबाड़ होने से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करने से कूलर कभी कबाड़ नहीं बनता. कूलर को कबाड़ से बचाने के लिए समय-समय पर इसमें पेंट करते रहना चाहिए. अगर आप समय-समय पर कूलर में पेंट करते रहेंगे तो उसमें जंग नहीं लगेगी. जिससे कूलर की लाइफ बढ़ जाएगी.

साथ ही टाइम टू टाइम कूलर के फैन की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए. इससे कूलर की मोटर जल्दी-जल्दी खराब नहीं होती है और इससे ठीक-ठाक हवा मिलती रहती है. आपको बता दें आपका कूलर अगर ठीक से चलेगा तो भीषण गर्मी में आपको राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दो लड़कियों ने तारीफ करते हुए मांगी मदद…फिर अचानक…- भारत संपर्क| मवेशियों को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस पलटी, 15…- भारत संपर्क| बैन के बावजूद इन 6 देशों को प्याज भेजेगा भारत, सरकार ने…- भारत संपर्क| कंबोडिया के सैन्य बेस पर धमाका, 20 सैनिकों की मौत, कई घायल | cambodian military base… – भारत संपर्क| MPBSE हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी, अनुष्का अग्रवाल ने किया टॉप | MP … – भारत संपर्क