दिलीप मिरी के छड़ी छाप पर समर्थन,कांग्रेस और भाजपा से सावधान…- भारत संपर्क

0

दिलीप मिरी के छड़ी छाप पर समर्थन,कांग्रेस और भाजपा से सावधान रहे अनुसूचित जाति एवं अन्य कमजोर वर्ग: खूंटे

कोरबा। लोकसभा कोरबा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी जैसी बड़ी पार्टियां चुनाव मैदान में है। कांग्रेस की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को फिर से कांग्रेस ने रिपिट किया है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में पिछली बार 5 वर्षों तक सरकार रही सत्ता के इस घमंड में कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत ने अपनी सरकार और अपनी ओर से ऐसा कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया जिसके कारण क्षेत्र में कांग्रेस के खिलाफ आम मतदाताओं में गहरा आक्रोश है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के खिलाफ भी है। उक्त बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रस्तावित प्रत्याशी समाज सेवी संतोष खूंटे ने कही। श्री खूंटे ने कहा कि जिसके कारण आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रस्तावित प्रत्याशी के रूप में समाज सेवी संतोष खुंटे को चुनाव मैदान में उतरा था। उन्होंने कहा कि नामांकन फार्म जमा करते समय से ही गहरी साजिश चलती रही, अंत में उनके फार्म को निरस्त कर दिया गया। यही कारण है कि पार्टी प्रत्याशी एवं उनके टीम द्वारा निर्णय लिया गया है कि हजारों वोटों को निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप मिरी के छडी छाप पर दिलाया जाये।
आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया कोरबा लोक सभा क्षेत्र के समग्र विकास एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष में भारत के संवैधानिक मूल्यों पर समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। पार्टी का बड़ा विजन है कि हम भारत वर्ष को विश्व की एक निर्णायक शक्ति के रूप में दुनिया के सामने पेश करना चाहते हैं। भारत राष्ट्र के नव निर्माण के लिए भारत के प्रत्येक नागरिकों को भी सामाजिक न्याय एवं आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ना होगा। सबके लिए न्यूनतम एवं अधिकतम पैमाने पर योग्यतानुसार रोजगार एवं संपत्ति का वितरण करना हमारा लक्ष्य है।

बॉक्स

छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी ही बने सांसद

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप मिरी ने कहा मेरे छत्तीसगढ़िया विचारधारा के अनुसार कोई मुझे समर्थन देंगे, तो वह मुझे मंजूर है। लेकिन अगर मेरे विचारधारा से उनके विचारधारा अलग है तो मैं समर्थन लेने के लिए असमर्थ हूं। वही सरोज पांडे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से पूर्व में प्रत्याशी रही, तो साहू समाज के एक व्यक्ति जो कि भाजपा के कार्यकर्ता रहे,उनसे उन्होंने मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिए थे। जिसके कारण दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सरोज पांडे को हर का सामना करना पड़ा था। वही उन्होंने आगे कहा हमारे स्पष्ट कहना है कि जो भी छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी होंगे वही कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों कम हुआ ऑयल कंपनियों का प्रॉफिट? 9 महीने में कूटे थे…- भारत संपर्क| गेंद अब पूरी तरह से इजराइल के पाले में…हमास को ऐसा क्यों कहना पड़ा? | hamas israel… – भारत संपर्क| विराट कोहली ‘100वें शतक’ से चूके, पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रन पर आउट होने स… – भारत संपर्क| Raigarh News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण की हाथी के हमले में…- भारत संपर्क| बांग्लादेश का ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश, नदी में गिरा, एयर फोर्स के एक पायलट की मौत |… – भारत संपर्क