बांग्लादेश का ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश, नदी में गिरा, एयर फोर्स के एक पायलट की मौत |… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश का ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश, नदी में गिरा, एयर फोर्स के एक पायलट की मौत |… – भारत संपर्क
बांग्लादेश का ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश, नदी में गिरा, एयर फोर्स के एक पायलट की मौत

बीएएफ ने दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी का किया गठन. (सांकेतिक)

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में गुरुवार को एयरफोर्स का एक ट्रेनर फाइटर जेट नदी में हादसे का शिकार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में सवार दो पायलटों में से एक की दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के एक वीडियो में विमान के पिछले हिस्से में आग लगते हुए दिख रहा है. नदी में गिरने से पहले उसने लगभग एक चक्कर लगाया.

वीडियो में जेट का बॉडी पार्ट्स थोड़ा-थोड़ा करके टूटते हुए भी दिख रहा है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट (आईएसपीआर) ने कहा कि 32 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर असीम जवाद की नेवी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश वायु सेना (बीएएफ) का YAK130 ट्रेनर फाइटर जेट सुबह करीब 10:25 बजे प्रशिक्षण के बाद बेस पर लौट रहा था जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें विंग कमांडर सोहन हसन खान और स्क्वाड्रन लीडर असीम जवाद फ्लाइट में सवार थे और जेट से बाहर निकलने में कामयाब रहे. वीडियो में पायलट को पैराशूट से उतरते हुए दिखाया गया है.

हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नदी में उतरे दो पायलटों को वायु सेना, नौसेना और स्थानीय मछुआरों के सदस्यों ने बचाया. असीम जवाद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आईएसपीआर के अनुसार, पायलट विमान को एयरपोर्ट के पास घनी आबादी वाले इलाके से दूर कम आबादी वाले इलाके में ले जाने में कामयाब रहे. बीएएफ ने दुर्घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क