गेंद अब पूरी तरह से इजराइल के पाले में…हमास को ऐसा क्यों कहना पड़ा? | hamas israel… – भारत संपर्क

0
गेंद अब पूरी तरह से इजराइल के पाले में…हमास को ऐसा क्यों कहना पड़ा? | hamas israel… – भारत संपर्क
गेंद अब पूरी तरह से इजराइल के पाले में...हमास को ऐसा क्यों कहना पड़ा?

हमास नेता इस्माइल हानिया. (फाइल फोटो)

दो दिनों तक चली लंबी बातचीत के बाद हमास डेलिगेशन काहिरा से वापस कतर लौट गया है. संघर्ष विराम समझौते पर हुई बैठकों के बाद हमास सदस्यों ने कतर वापसी से पहले कहा, समझौते की ‘बॉल अब पूरी तरह इजराइल के पाले’ में है. कई सेंट्रल मुद्दों पर आपत्ति जताते हुए हमास ने इज़राइली के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हमास ने अन्य फिलिस्तीनी गुटों को दिए गए एक संदेश में कहा, हम अपने प्रस्ताव पर कायम हैं, गेंद अब पूरी तरह से कब्जे वाले के हाथ में है.

बिना बात बने ही लौटे दोनों पक्ष

मिस्र की सरकार से जुड़े हुए मीडिया आउटलेट अल-काहिरा ने गुरुवार को बताया कि डील पर चली दो दिन तक बातचीत के बाद दोनों तरफ के डेलिगेशन काहिरा से वापस लौट चुके हैं. अल-काहिरा के मुताबिक 7 महीनों से जारी जंग रुकवाने के लिए अभी भी मध्यस्त मिस्र, कतर और अमेरिका कोशिश कर रहे हैं.

हमास ने माना था प्रस्ताव

सोमवार को हमास ने कहा था कि उसने मध्यस्थों द्वारा रखे गए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. लेकिन इजराइल हमास द्वारा रखी गई शर्तों पर राजी नहीं हुआ था. हमास के समझौते में गाजा से इजराइली सेना की वापसी, युद्ध से विस्थापित फिलिस्तीनियों की वापसी, स्थायी युद्धविराम और इजरायल में हिरासत में लिए गए फिलिस्तीनी कैदियों की बंधकों से अदला-बदली शामिल थी. लेकिन इस प्रस्ताव को नेतन्याहू ऑफिस ने ‘इजरायल की आवश्यक मांगों से दूर’ कह कर खारिज कर दिया था. जिसके बाद समझौते पर बातचीत के लिए दोनों पक्षों द्वारा डेलिगेशन काहिरा भेजे गए थे.

कहा फंस रही है बात?

इजराइल लंबे समय से स्थायी युद्धविराम का विरोध कर रहा है और इस बात पर जोर दे रहा है कि उसे हमास को खत्म करने का काम पूरा करना होगा. हमास स्थायी युद्धविराम और गाजा से पूरी तरह इजराइली सेना की वापसी और गाजा का दौबारा से निर्माण पर अड़ा है. जिसके वजह से ये युद्ध लंबा खिंचता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोना और चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 74 हजार के पार…- भारत संपर्क| कितनी ताकतवर है इजराइल की एजेंसी मोसाद? जो इब्राहिम रईसी की मौत के बाद आई शक के घेरे… – भारत संपर्क| कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, अब तक 19 की…- भारत संपर्क| सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क