भारत के सामने झुका ईरान, इजराइली जहाज में सवार 5 भारतीयों को किया रिहा | Iran… – भारत संपर्क

0
भारत के सामने झुका ईरान, इजराइली जहाज में सवार 5 भारतीयों को किया रिहा | Iran… – भारत संपर्क
भारत के सामने झुका ईरान, इजराइली जहाज में सवार 5 भारतीयों को किया रिहा

ईरान ने 5 भारतीयों को किया रिहा

ईरान ने 13 अप्रैल को भारत आ रहे मालवाहक जहाज MSC एरीज को जब्त कर लिया था. इस जहाज में सवार पांच भारतीयों को रिहा कर दिया है. ये सभी तेहरान से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है.

बता दें कि ईरान ने जिस जहाज को जब्त किया था, उस पर पुर्तगाल का झंडा लगा हुआ था. मगर इसका कनेक्शन इजराइल से था. जहाज में चालक दल के 25 सदस्य शामिल थे. इनमें से 17 भारतीय थे. बाकी 12 भारतीयों को पहले ही छोड़ दिया गया था. पांच बचे थे, जिसे भी रिहा कर दिया गया है. मालवाहक जहाज एमएससी एरीज लंदन स्थित जोडियाक मैरीटाइम से जुड़ा है.

जोडियाक मैरीटाइम इजरायली अरबपति इयाल ओफर के जोडियाक ग्रुप का हिस्सा है. ईरान ने 27 अप्रैल को घोषणा की थी कि बाकी सदस्यों को भी छोड़ दिया जाएगा. जहाज पर पुर्तगाल के लोग भी सवार थे. पुर्तगाल ने जहाज और उसके चालक दल की रिहाई की लिए 16 अप्रैल को ईरान के राजदूत को तलब किया था. इसके 10 दिन बाद ईरान ने रिहा करने की घोषणा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…| रईसी की मौत, खामेनेई के बेटे का सपना और आपसी कलह की खुलती पोल… पढ़ें इनसाइड स्टोरी… – भारत संपर्क| Raigarh News: युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क| सोना और चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 74 हजार के पार…- भारत संपर्क| कितनी ताकतवर है इजराइल की एजेंसी मोसाद? जो इब्राहिम रईसी की मौत के बाद आई शक के घेरे… – भारत संपर्क