पुतिन के 3 शब्दों ने NATO गुट में मचाई खलबली, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस अरब नेता को… – भारत संपर्क

0
पुतिन के 3 शब्दों ने NATO गुट में मचाई खलबली, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस अरब नेता को… – भारत संपर्क
पुतिन के 3 शब्दों ने NATO गुट में मचाई खलबली, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस अरब नेता को घुमाया फोन

रूस के राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन

व्लादीमिर पुतिन ने लगातार पांचवी बार रूस के राष्ट्रपति की 7 मई को शपथ ली. जिसके बाद 9 मई को हजारों सैनिकों के सामने रूस के विजय दिवस के मौके पर रेड स्क्वायर पर पुतिन ने यूक्रेन में लड़ रही अपनी सेना की तारीफ की और पश्चिमी ताकतों पर दुनिया भर में संघर्ष भड़काने का आरोप लगाया.

बता दें, रूस का विजय दिवस द्वितीय विश्व युद्ध (World WarII) में नाजी जर्मनी पर जीत की खुशी में मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मौजूदा लड़ाई को बार-बार “नाजीवाद” के खिलाफ की लड़ाई के रूप में परिभाषित किया. साथ ही पुतिन ने कहा कि हमारी परमाणु फोर्स ‘हमेशा’ अलर्ट (Always on alert) पर रहती है. लगातार परमाणु हमलों की धमकी दे रहे रूस की तरफ से आए इस बयान ने खलबली मचा दी. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को फोन घुमा दिया.

पुतिन ने क्या कहा

पुतिन ने कहा, “रूस वैश्विक टकराव को रोकने के लिए सब कुछ करेगा, लेकिन साथ ही हम किसी को भी हमें धमकी देने की इजाजत नहीं देंगे. हमारी रणनीतिक ताकतें हमेशा सतर्क रहती हैं.” उन्होंने आगे कहा, “रूस फिलहाल एक मुश्किल, महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है और रूस का भविष्य हम में से प्रत्येक पर निर्भर करता है.”

पुतिन ने अपने संबोधन के दौरान परमाणु ताकत का जिक्र किया. बता दें, हाल ही में पुतिन अमेरिका के साथ एक हथियार कटौती समझौते, परमाणु परीक्षण प्रतिबंध (Nuclear Test Ban Treaty) से बाहर निकल गया है.

पुतिन ने परमाणु अभ्यास का दिया आदेश

इस हफ्ते की शुरुआत में पुतिन ने फिर सत्ता संभालने के बाद रूसी सेना और नौसेना को साथ ही यूक्रेन के पास स्थित सैनिकों को शामिल करते हुए परमाणु अभ्यास का आदेश दिया. जिससे यह डर पैदा हो गया कि पुतिन युद्ध के दौरान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही पुतिन ने अपनी सेना के हथियारों को आधुनिक बनाने की बात भी कही. सेना कमांडरों के साथ बैठक में उन्होंने कहा, “आधुनिक सैन्य तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है, अगर हमें सफल होना है तो हमें हमेशा एक कदम आगे रहना होगा.”

विजय दिवस के मौके पर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मौजूदा लड़ाई को बार-बार “नाजीवाद” के खिलाफ लड़ाई के रूप में परिभाषित किया. उन्होंने कहा, “हम नव-नाजियों की गोलाबारी और आतंकवादी हमलों में मारे गए नागरिकों को नमन करते हैं.”

यूक्रेन ने किया सऊदी क्राउन प्रिंस को फोन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन की धमकियों से खलबली मच गई. जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को गुरुवार को फोन किया. कॉल के दौरान, दोनों नेताओं ने यूक्रेनी-रूसी संकट को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने सऊदी और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क| MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क