Gurucharan Singh Missing Case : 10 बैंक अकाउंट, एक से ज्यादा ईमेल, गुरुचरण सिंह… – भारत संपर्क

0
Gurucharan Singh Missing Case : 10 बैंक अकाउंट, एक से ज्यादा ईमेल, गुरुचरण सिंह… – भारत संपर्क
Gurucharan Singh Missing Case : 10 बैंक अकाउंट, एक से ज्यादा ईमेल, गुरुचरण सिंह मामले में पुलिस का खुलासा

18 दिनों से लापता है गुरुचरण सिंहImage Credit source: सोशल मीडिया

22 अप्रैल 2024 से गायब गुरुचरण सिंह का अब तक कोई पता नहीं लगा है. 18 दिन पहले वो अपने दिल्ली के घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन गुरुचरण उस फ्लाइट में बैठे ही नहीं. अब इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ नए सबूत लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरुचरण एक साथ 10 बैंक अकाउंट मैनेज कर रहे थे. साथ ही उनके करीबी दोस्तों ने दिए बयान में ये स्पष्ट हुआ है कि पिछले कुछ समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण, धर्म की बातें करने लगे थे. उन्होंने तय किया था कि उन्हें पहाड़ों पर जाकर रहना है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि गुरुचरण सिंह के कई ईमेल एकाउंट्स थे. और इन अलग-अलग अकाउंट से उन्होंने अपने 10 बैंक अकाउंट लिंक किए थे. आर्थिक तंगहाली के बावजूद उन्होंने अपने इन बैंक अकाउंट को सही से मेंटेन किया था. करीबी दोस्त और डिजिटल जांच के दौरान पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि गुरुचरण का धर्म के तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है. वो धर्म से जुड़े कामों में दिलचस्पी लेने लगे थे. उन्होंने अपने एक खास दोस्त से सब कुछ छोड़कर पहाड़ पर जाकर रहने के बारे में भी बात की थी.

ये भी पढ़ें

24 अप्रैल तक दिल्ली में थे गुरुचरण

26 अप्रैल को एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर सामने आई थी. उनके पिता हरजीत सिंह ने गुरुचरण के लापता होने की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी थी. पुलिस ने गुरुचरण के पिता का बयान लेने के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस के मुताबिक गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में थे. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था. गुरुचरण के फैन्स और उनके परिवार वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क| भारत में सबसे अधिक पॉपुलर है ये 4 स्कीम, यहां समझें किसमें…- भारत संपर्क| ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…| रईसी की मौत, खामेनेई के बेटे का सपना और आपसी कलह की खुलती पोल… पढ़ें इनसाइड स्टोरी… – भारत संपर्क| Raigarh News: युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क