विराट कोहली ‘100वें शतक’ से चूके, पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रन पर आउट होने स… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली ‘100वें शतक’ से चूके, पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रन पर आउट होने स… – भारत संपर्क

विराट ने 47 गेंदों पर बनाए 92 रन (Photo: PTI)
इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां शतक विराट कोहली का पूरा होगा या नहीं? होगा तो कब होगा? ये भले ही अभी लंबा चलने वाला सवाल हो. लेकिन, प्रोफेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का 100वां शतक पूरा हो जाता अगर उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने स्कोर में 8 रन और जोड़ लिए होते. पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 मई की शाम खेले मुकाबले में विराट कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए. विराट की इस धमाकेदार पारी की बदौलत RCB को जीत मिली और उन तमाम आलोचकों को करारा जवाब जो विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन, इतिहास बनते- बनते रह गया.
अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली के 8 रन और बना लेने से उनके 100 शतक कैसे पूरे हो जाते? वो अगर 92 रन पर ना आउट हुए होते और शतक लगा देते तो इतिहास कैसे बन जाता? विराट कोहली ऐसा करते दिखते और कैसे आईए वो जानते हैं. RCB को PBKS के खिलाफ 60 रन की मिली जीत में विराट कोहली ने 195.74 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके लगाए. हालांकि, जब वो IPL 2024 में अपने दूसरे और ओवरऑल IPL करियर के 9वें शतक से बस 8 रन दूर थे, तभी अर्शदीप सिंह ने उन्हें राइली रुसो के हाथों कैच करा दिया. विराट कोहली 92 रन बनाकर आउट.
पंजाब किंग्स के खिलाफ सेंचुरी नहीं ‘100वें शतक’ से चूके विराट
पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया होता तो ये IPL 2024 में उनका दूसरा, IPL करियर का 9वां शतक होने के अलावा उनके प्रोफेशनल करियर का 100वां शतक भी होता. यहां प्रोफेशनल करियर से मतलब उनके लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास क्रिकेट और T20 क्रिकेट करियर से है. विराट कोहली ने लिस्ट ए में 54 शतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 36 है. वहीं T20 क्रिकेट में अब तक वो 9 शतक लगा चुके हैं. अब इन सबको जोड़े तो कुल मिलाकर 99 शतक होते हैं. मतलब ये कि पंजाब किंग्स के खिलाफ अगर वो शतक लगाते तो प्रोफेशनल करियर का 100वां शतक होता.
ये भी पढ़ें

इतिहास तो बनते-बनते रह गया
वैसे, उनके 92 रन पर आउट होने से एक इतिहास भी बनते-बनते रह गया. अगर विराट पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़ते तो ये IPL में किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला 100वां शतक होता. IPL इतिहास में अब तक 56 अलग-अलग बल्लेबाजों ने मिलकर 99 शतक लगाए हैं, जिसमें 28 भारतीय और 28 विदेशी बल्लेबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क