नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले PM अब बिल्कुल ठीक | Netanyahu hernia… – भारत संपर्क

0
नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले PM अब बिल्कुल ठीक | Netanyahu hernia… – भारत संपर्क
नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले- PM अब बिल्कुल ठीक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हर्निया की सर्जरी सफल रही है. पीएम अब बिल्कुल ठीक हैं. देर रात ऑपरेशन के बाद जेरूसलम के हाडासा अस्पताल एइन केरेम के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के जनरल सर्जरी के निदेशक और सर्जन प्रोफेसर एलोन पिकार्स्की ने एक बयान में कहा कि पीएम नेतन्याहू होश में हैं, ठीक हो रहे हैं और उन्होंने अपने परिवार के साथ बातचीत भी की है.

सर्जन प्रोफेसर एलोन पिकार्स्की ने कहा कि ऑपरेशन योजना के मुताबिक हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, हर्निया का पता शनिवार शाम को नियमित जांच के दौरान चला.

ये भी पढ़ें

हर्निया कहां पाया गया?

लेकिन पीएम कार्यालय ने यह नहीं बताया कि शरीर में हर्निया कहां पाया गया था, हालांकि वे पेट और कूल्हे के क्षेत्रों में सबसे आम हैं. बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय नेतन्याहू को ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह एनेस्थीसिया दिया गया था. इस दौरान न्याय मंत्री यारिव लेविन, जो उप प्रधानमंत्री की भूमिका भी निभाते हैं, उन्होंने नेतन्याहू की भूमिका अस्थायी रूप से भरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क