शांति के लिए अमेरिका के साथ…, बाइडन के पत्र का PM शहबाज ने दिया जवाब | Pakistan… – भारत संपर्क

0
शांति के लिए अमेरिका के साथ…, बाइडन के पत्र का PM शहबाज ने दिया जवाब | Pakistan… – भारत संपर्क
शांति के लिए अमेरिका के साथ..., बाइडन के पत्र का PM शहबाज ने दिया जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ रिश्तों को बहुत महत्व देता है और वैश्विक शांति व क्षेत्र की समृद्धि के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहता है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने शरीफ को पत्र लिखकर आश्वासन दिया था कि अमेरिका सबसे गंभीर वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा.

बाइडन के पत्र पर शरीफ ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान की नयी सरकार से हुए अपने पहले संचार में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देशों के बीच स्थायी साझेदारी हमारे लोगों व दुनिया भर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है.

बाइडन ने शरीफ को लिखा पत्र

पिछले हफ्ते यहां अमेरिकी दूतावास द्वारा शरीफ को जारी बाइडन के पत्र में कहा गया है कि हम साथ मिलकर अपने देशों के बीच एक मजबूत साझेदारी और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें

अमेरिका के साथ काम करने का इच्छुक

अमेरिकी राष्ट्रपति के पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी संदेश में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक शांति, सुरक्षा और क्षेत्र के विकास, समृद्धि के साझा लक्ष्य की दिशा में अमेरिका के साथ काम करने का इच्छुक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है. शरीफ ने कहा कि दोनों देश ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अफगानिस्तान पर कुदरती आफत, बाढ़ ने मचाई तबाही, अबतक 300 से ज्यादा मौतें | afghanistan… – भारत संपर्क| पत्नी थी शक से परेशान, दे डाली पति के हत्या की सुपारी…पुलिस ने किया मर्डर… – भारत संपर्क| ऐसा होगा जूनियर NTR की ‘देवरा’ का पहला गाना, इनसाइट डिटेल्स आई सामने | Devara… – भारत संपर्क| VIDEO: शाहीन अफरीदी की फैन से हो गई लड़ाई, मैदान में घुसने से पहले जमकर गाल… – भारत संपर्क| इजराइल से सीधे भिड़ने के बाद क्यों खामोश पड़ा ईरान? राफा में एक्शन पर भी नहीं दिखा… – भारत संपर्क