MP Board Result 10th, 12th 2024 Declared: फेल हुए छात्रों को एक और मौका, जानें…


Mp Board 2024 Result Supplementary Exam 2024
एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर 10वीं में टॉप किया है. वहीं, जयंत यादव ने 487 अंकों के साथ 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. एमपी बोर्ड 2024 के नतीजे आप टीवी9 भारतवर्ष bharatsampark.co.in पर अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. इस साल 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण कराया था.
MP Board 10th Result 2024 link
MP Board 12th Result 2024 link
एमपी बोर्ड 2024 में 10वीं परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 58.10 है. वहीं, 12वीं परीक्षा में 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास और 35.51 प्रतिशत फेल हुए हैं. इस साल 10वीं का पासिंग प्रतिशत पिछले साल की रिजल्ट की तुलना में खराब रहा है. जो छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं, उनके पास सप्लीमेंट्री परीक्षा में पासिंग मार्क्स हासिल कर इसी शैक्षणिक सत्र में आगे की कक्षा में प्रमोट होने का मौका है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में करीब 1 लाख छात्र हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें:MPBSE हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी, अनुष्का अग्रवाल ने किया टॉप
कब होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा?
एमपी बोर्ड ने 2024 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित कराया था. परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेश भर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षाओं के नतीजे आज 24 अप्रैल को शाम 4 बजे जारी हो गए हैं. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वो पुनर्मूल्यांकन (Rechecking) प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अलावा बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का भी आयोजन कराया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए छात्र अपने स्कोर को सुधार सकते हैं और फेल हुए सब्जेक्ट्स में पास हो सकते हैं.
10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने के लिए हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स चाहिए होते हैं. जो छात्र बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स नहीं हासिल कर पाए हैं वो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा या कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 10 जून से शुरू होगी. वहीं, 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 8 जून को होगा.