JEE Main 2024 season 2 Result घोषित, जानें कब से शुरू हो रहा है जेईई एडवांस के…

0
JEE Main 2024 season 2 Result घोषित, जानें कब से शुरू हो रहा है जेईई एडवांस के…
JEE Main 2024 season 2 Result घोषित, जानें कब से शुरू हो रहा है जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन

जेईई एडवांस्ड 2024 रजिस्ट्रेशनImage Credit source: PTI

आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू की जाएगी. फॉर्म फिल करने और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आखिरी तारीख 7 मई है. आप 7 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भरने की तारीख 10 मई तक बढ़ा दी गई है. परीक्षा 26 मई को होगी. 17 मई से एडमिट कार्ड भी आने शुरू हो जाएंगे. एडमिट कार्ड निकालने की आखिरी तारीख 26 मई है. लेकिन अपना एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड करके रख लें. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा के समय कोई परेशानी न हो. इसलिए एडमिट कार्ड पहले ही निकाल कर रख लें.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना है.
  • होमपेज पर जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करानी है.
  • फॉर्म भरकर अपने अकाउंट पर जाना है.
  • इसके बाद फीस सबमिट करनी है.
  • रजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी निकलवा कर रख लें.

रजिस्ट्रेशन फीस

रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट के लिए 1600 रुपये फीस है. वहीं बाकी सभी भारतीय आवेदकों को 3200 रुपये फीस देनी होगी. आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, उसके बाद सेकंड शिफ्ट, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5: 30 बजे तक के लिए निर्धारित की जाएगी. रिजल्ट की बात करें तो इसका रिजल्ट 9 जून को जारी कर दिया जाएगा.

जेईई एडवांस 2024 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को पहले जेईई मेन 2024 के बीई या बीटेक परीक्षा क्लियर करनी होगी. जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे. जेईई एडवांस में सफल हुए स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क