आखिर देश में कब कम होगी खाद्य महंगाई? RBI ने बताई पूरी कहानी…- भारत संपर्क

0
आखिर देश में कब कम होगी खाद्य महंगाई? RBI ने बताई पूरी कहानी…- भारत संपर्क
आखिर देश में कब कम होगी खाद्य महंगाई? RBI ने बताई पूरी कहानी

जानें कब कम होगी देश में खाद्य महंगाई

भारत में रिटेल महंगाई दर अभी भी 5% के आसपास बनी हुई है. रिटेल इंफ्लेशन को तय करने में सबसे अहम हिस्सेदारी होती है खाने-पीने की वस्तुओं के दाम की, जिसे हम खाद्य महंगाई कहते हैं. मौजूदा समय में देश की खाद्य महंगाई दर 8 से 9 प्रतिशत के बीच बनी हुई है. ऐसे में ये कब नीचे आएगी, इस बारे में अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की एक सदस्य ने पूरी कहानी समझाई है.

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल का कहना है कि भारत अभी हाई फूड इंफ्लेशन को देख रहा है, लेकिन भविष्य में ये ‘कम गंभीर’ समस्या होगी. इसकी वजह ये है कि आने वाले देशों में आधुनिक सप्लाई चेन डेवलप होंगी. साथ ही खाद्य आपूर्ति के अलग-अलग स्रोत मौजूद होंगे. इन दोनों की वजह से कुछ खास फूड प्रोडक्ट्स ( जैसे कि टमाटर, प्याज इत्यादि) की कीमतें अचानक बढ़ने पर रोक लगेगी.

रसोई, लोगों के बजट का बड़ा हिस्सा

देश में आम लोगों के घरेलू बजट का बड़ा हिस्सा रसोई या भोजन पर खर्च होता है. इस बात पर जोर देते हुए आशिमा गोयल ने कहा कि भारत में नीति को कृषि की प्रोडक्टविटी बढ़ाने पर केंद्रित होने की जरूरत है, क्योंकि कृषि जिंसों की कीमतें स्थिर रहनी चाहिए ताकि महंगाई का इस पर असर ज्यादा ना पड़े.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ” जैसे-जैसे भारत विकसित होगा, इस समस्या (हाई फूड इंफ्लेशन) की गंभीरता कई कारणों से कम होती जाएगी.” आशिमा गोयल ने कहा कि किसी ने भी दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं में टमाटर या प्याज की कीमतें अचानक से बढ़ने के बारे में नहीं सुना होगा.

ऐसे कम होती जाएगी खाद्य महंगाई

आशिमा गोयल ने कहा कि हमारे पास स्वाभाविक तौर पर विविध तरह का भौगोलिक क्षेत्र है. हमारे पास दुनिया के कई इलाकों से बेहतर जलवायु और एकीकृत बाजार है और इसी की मदद से हम जलवायु परिवर्तन से दिनों दिन बढ़ रहे फूड प्राइस इंफ्लेशन को कम कर सकते हैं.

अगर मार्च 2024 के डेटा को देखें तो देश में रिटेल इंफ्लेशन पांच महीने के निचले स्तर यानी 4.85 प्रतिशत पर आ गई है. इसकी अहम वजह खाद्य वस्तुओं की कीमतें नीचे आना है. खाद्य महंगाई दर मार्च में 8.52 प्रतिशत रही है, जो फरवरी में 8.66 प्रतिशत थी. हालांकि ये अभी भी पिछले साल यानी मार्च 2023 के 4.79 प्रतिशत से लगभग दोगुने स्तर पर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने किया खुदकुशी का…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर रेंगने लगी चींटी, लोग बोले- भाई स्क्रीन पर लक्ष्मण रेखा खीच…| ब्रेकिंग न्यूज़…..भाजपा नेता चूड़ामणी राठौर को मातृशोक- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने पीकू द वाटर गार्जियन मॉडल का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …