IndiGo खरीदने जा रही ये 100 विमान, Air India के लिए खड़ी…- भारत संपर्क

0
IndiGo खरीदने जा रही ये 100 विमान, Air India के लिए खड़ी…- भारत संपर्क
IndiGo खरीदने जा रही ये 100 विमान, Air India के लिए खड़ी होगी मुश्किल

इंडिगो फ्लाइट (फाइल)

देश के एविएशन सेक्टर में IndiGo की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, जिससे वह आज देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस बन चुकी है. अब कंपनी ने इंटरनेशनल रूट्स पर भी अपनी सर्विस के विस्तार का प्लान बनाया है. उसकी ये प्लानिंग टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. अपने इस प्लान को अंजाम देने के लिए इंडिगो आने वाले दिनों में 100 नए प्लेन्स भी खरीदने जा रही है.

इंडिगो ने गुरुवार को बताया कि उसने 30 वाइड बॉडी वाले विमानों का ऑर्डर का दिया है जो आगे बढ़कर 100 तक जा सकता है. ये विमान एयरबस के A350-900 प्लेन होंगे. वाइड बॉडी के विमान मुख्य तौर पर इंटरनेशनल रूट्स पर सर्विस देने के काम आते हैं. इन विमानों में सीटों के बीच 2 गलियारे होते हैं. जबकि घरेलू रूट्स पर नैरो बॉडी के विमान से सर्विस दी जाती है जिनमें सीटों के बीच में एक ही गलियारा होता है.

70 विमान और खरीदने का ऑप्शन

इंडिगो ने एयरबस को 30 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इसमें 70 विमान और खरीदने का ऑप्शन भी उसे मिला है. अभी इंडिगो के पास नैरो बॉडी वाले करीब 350 विमान हैं और कंपनी इन्हीं विमान से अभी अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन कर रही है. फिलहाल कंपनी ने टर्किश एयरलाइंस से दो ब्रॉड साइज वाले विमानों को पट्टे पर लिया हुआ है. इससे कंपनी अपनी दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल की फ्लाइट्स ऑपरेट करती है.

ये भी पढ़ें

2027 में शुरू होगी प्लेन्स की डिलीवरी

इंडिगो ने जिन विमान को ऑर्डर किया है, उन सभी में रॉल्स रॉयस का ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होगा. इनकी डिलीवरी 2027 में शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि ये डील कितने में हुई है, इसकी जानकारी कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराई है, वहीं एयरबस ने भी अपने विमानों की प्राइस की डिटेल्स देनी बंद कर दी है.

इससे पहले इंडिगो नैरो बॉडी के भी 500 विमान का ऑर्डर दे चुकी है. ये उसे घरेलू बाजार में सबसे बड़ी एयरलाइंस बने रहने में मदद करेगी. अभी देश के डोमेस्टिक एविएशन मार्केट में इंडिगो की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

एअर इंडिया को होगी मुश्किल

इंडिगो के इस कदम से एअर इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि इंटरनेशनल रूट्स पर सर्विस देने वाली वह सबसे बड़ी कंपनी है. वहीं देश में वह इकलौती कंपनी है जिसके पास ब्रॉड बॉडी प्लेन्स की फ्लीट मौजूद है. इसमें से कुछ विमान उसकी सिस्टर कंपनी विस्तारा के पास हैं. वहीं स्पाइजेट भी कुछ वाइड बॉडी प्लेन्स को ऑपरेट करती है.

वैसे एअर इंडिया ने भी अपनी तैयारी पूरी की है. कंपनी 477 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है. इसमें कुछ बोइंग और कुछ एयरबस के विमान हैं. वहीं इसमें करीब 40 विमान वाइड बॉडी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…एफटीसी…- भारत संपर्क| लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क| 5,676 रुपए के बदले इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना,…- भारत संपर्क| चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…